लखीमपुर: नायब तहसीलदार पद पर तैनात हर्षिता बनीं डिप्टी SP, बोलीं- पुलिस की नौकरी डायनेमिक जॉब

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हर्षिता तिवारी ने अपनी कड़ी मेहनत और जज्बे के दम पर पीसीएस 2016 की परीक्षा पास की। हर्षिता के सिर से बचपने में ही पिता का साया उठ गया था लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उनकी मेहनत और लगन रंग लाई और आज वो डिप्टी एसपी बन गई हैं।


हर्षिता बोलीं- पुलिस की जॉब चैलेजिंग, करती हूं एक्सेप्ट

सूत्रों ने बताया कि मेरठ से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक करने के बाद हर्षिता ने टाटा कंसल्टेंसी में जॉब शुरू की। इसके साथ ही हर्षिता ने कंपटीशन की तैयारी भी शुरू कर दी। पहली सफलता राजस्व निरीक्षक पद पर नौकरी से मिली। इसके बाद हर्षिता को दूसरी सफलता सप्लाई इंस्पेक्टर के रूप में मिली। फिर नायब तहसीलदार, समीक्षा अधिकारी और 2016 पीसीएस के रिजल्ट में हर्षिता का यूपी पुलिस में डिप्टी एसपी पद पर चयन हुआ।


Also Read: प्रयागराज में तैनात 2011 बैच के सिपाही श्याम बाबू बनें SDM


हर्षिता ने बताया कि उन्होंने पूरी मेहनत से नौकरी की और अपने पर्सनल समय से वक्त निकालकर तैयारी करती रहीं। जानकारी के मुताबिक, हर्षिता मौजूदा वक्त में लखीमपुर खीरी जिले में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हैं। उन्हों बताया कि ऑफिस के लोगों, परिवार और पति का उन्हें काफी सहयोग मिला।


Also Read: डिप्टी एसपी की नौकरी छोड़ SDM बनेंगे अजय मिश्रा


हर्षिता का कहना है कि राजस्व से पुलिस की नौकरी में जाने की चुनौती को हर स्तर पर स्वीकार करते हुए कहती हैं कि निश्चित तौर पर पुलिस की नौकरी डायनेमिक जॉब है, बहुत चैलेंजिंग भी है पर इससे समाज के लिए कुछ करने का मौका मिलेगा और नए तरीके से समाज को समझने का भी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )