प्रयागराज में तैनात 2011 बैच के सिपाही श्याम बाबू बनें SDM

उत्तर प्रदेश की तीर्थनगरी प्रयागराज में तैनात सिपाही श्याम बाबू ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा 2016 पास की है और अब सब डिविजनल मजिस्ट्रेट का पद हासिल किया है। वहीं, यूपी पुलिस में नौकरी करने के दौरान पीसीएस की परीक्षा पास कर एसडीएम के पद पर चयन होना श्याम बाबू के लिए बड़ी उपलब्धि है।


सोशल मीडिया पर हीरो बने सिपाही श्याम बाबू

यूपी पुलिस के सिपाही श्याम बाबू की इस उपलब्धि के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी तारीफों की झड़ी लगा दी है। वहीं, श्याम बाबू का कहना है कि आत्मसम्मान से जीने के लिए अपने पैरों पर खड़ा होना जरूरी है और उसी कड़ी में आदमी कुछ भी करता है, जिससे दो जून की रोटी जुटा सके।


Also Read: डिप्टी एसपी की नौकरी छोड़ SDM बनेंगे अजय मिश्रा


बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा 2016 का परिणाम घोषित कर दिया है। इनमें से 633 पदों पर परिणाम जारी किया जा चुका है। जिसके तहत डिप्टी कलेक्टर के 53, डिप्टी एसपी के 52, बीडीओ के 21 और नायब तहसीलदार के 209 पदों और टीटीओ के 56 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )