Video: जब PM मोदी पर चढ़ा ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ का खुमार, ‘विक्की कौशल’ बन बोले- ‘How’s the josh?

बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (Uri: The Surgical Strike) की धूम है. यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में पहुँचने वाली इस साल की सबसे पहली फिल्म होगी. ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ का खुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के सिर भी चढ़कर बोल रहा है. दरअसल, भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की इस फिल्म का खुमार दिखा और पीएम मोदी इस फिल्म का चर्चित डायलॉग दोहराते दिखे.


शनिवार को मुंबई में नैशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में इस्तेमाल किए गए डायलॉग का भी प्रयोग किया. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से पूछा- ‘हाउ इज द जोश’. बता दें कि इस फिल्म में यह नारा आर्मी के जवान जोश भरने के लिए इस्तेमाल करते हैं.


पीएम मोदी ने सुनाए कई किस्से
पीएम मोदी ने भारतीय फिल्मों में भावुकता की तारीफ करते हुए एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा, ‘एक बार एक विदेश यात्रा के दौरान मुझसे एक व्यक्ति ने पूछा कि भारतीय फिल्मों में लोग मंदिर में रोते हैं, पैर पकड़ लेते हैं, ऐसा क्यों है? सोचिए कि वह व्यक्ति भारत की फिल्मों में भावनात्मकता देखकर हैरान है और यही हमारी सफलता है।’ पीएम मोदी ने कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री ने उन्हें ‘ईचक दाना, ईचक दाना’ गाना पूरा सुनाया था, भले ही उन्हें इसका मतलब न पता हे।


पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में ही पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘पहले तकनीक के अभाव में फिल्में बनने में सात-आठ साल लग जाते थे। आप यह देखिए कि पहले सरकारी योजनाओं के साथ यही होता था, 30 साल 40 साल में योजनाएं पूरी होती थीं लेकिन अब ऐसा नहीं है.’


कम्युनिस्टों पर तंज के बहाने भारतीय फिल्मों की तारीफ
पीएम मोदी ने वियतनाम के प्रधानमंत्री से भी जुड़ा एक किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा, ‘एक कार्यक्रम में मैंने कई देशों के नेताओं को परिवार सहित बुलाया था. ज्यादातर लोग परिवार के साथ आए भी थे लेकिन वियतनाम के प्रधानमंत्री अकेले आए. उनका देश कम्युनिस्ट है और वह खुद भी कम्युनिस्ट हैं. अब आप तो जानते ही हैं, कम्युनिस्टों को. यहां भी कुछ कम्युनिस्ट हैं, उन्हें धक्का लग सकता है. खैर, वियतनाम के प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी पत्नी ‘रामायण’ सीरियल देखने में व्यस्त हैं, इसलिए वह साथ नहीं आईं.’


देखें वीडियो


Also Read: देवबंद उलेमा ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ़, बोले- हर तबके के लिए काम कर रही है सरकार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )