मुस्लिम महिलाओं की बड़ी जीत, तीन तलाक पर मोदी कैबिनेट ने दी अध्यादेश को मंजूरी

तीन तलाक बिल पर अध्यादेश को आखिरकार केंद्रीय कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है. लोकसभा में मोदी सरकार ने तीन तलाक बिल पास करा लिया था लेकिन ये बिल राज्यसभा से नहीं पास हो सका था उसके बाद से ही ऐसा कहा जा रहा था कि सरकार इसे अध्यादेश के रूप में लेकर आएगी.

 

अब सरकार के पास तीन तलाक बिल को पास करान के लिए छह महीने के समय है. यानी संसद के आगामी शीत सत्र तक इस बिल को सरकार को संसद से पास कराना पड़ेगा.

 

इससे पहले जब ये बिल लोकसभा से पास होकर राज्यसभा में पहुंचा था तो इसके कई प्रावधनों पर विपक्षी दलों ने आपत्ति दर्ज कराई थी.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )