नसीरुद्दीन शाह ने दिया इमरान खान को करारा जवाब, कहा-अपने मुल्क को संभालें

बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को अल्पसंख्यक वाले बयान पर करारा जवाब दिया है. शनिवार को पाकिस्तान के शहर लाहौर में हुए एक कार्यक्रम के दौरान इमरान खान ने कहा था की भारत को हम सिखाएंगे की अल्पसंख्यकों के साथ कैसा सलूक किया जाता है. इस भाषण में उन्होंने मोदी सरकार पर भी जमकर बयानबाजी की थी. खान ने भारत में जो कुछ हो रहा उसे मुसलमानों के खिलाफ असहिष्णुता का उदाहरण बताया था.

 

Also Read: पाकिस्तान में भारतीय राजनयिकों का शोषण, काट दी गई बिजली, नहीं मिल रही गैस और इंटरनेट भी ब्लॉक

नसीरुद्दीन शाह ने इमरान खान को करारा जवाब देते हुए कहा कि उन्हें उन मुद्दों पर बात नहीं करनी चाहिए जो उनसे संबंधित नहीं हैं. मीडिया से बात करते हुए नसीरुद्दीन शाह ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मिस्टर खान को अपने देश पर ध्यान देना चाहिए, बजाय इसके कि वो ऐसे मुद्दों पर कमेंट करें जो उनसे ताल्लुक भी नहीं रखते. हमारे देश में 70 साल से लोकतंत्र बना हुआ है और हम जानते हैं कि हमें अपनी देखभाल कैसे करनी है.’

 

Also Read: नसीरुद्दीन शाह मामले में इमरान खान ने बोला हमला, ‘भारत हमसे सीखे…

इमरान खान का यह बयान नसीरुद्दीन शाह के भारत में भीड़ द्वारा की जाने हिंसा को लेकर टिप्पणी के बाद की थी. गौरतलब है की नसीरुद्दीन शाह उस समय विवादों में आ गए थे जब उन्होंने भीड़ द्वारा पीट पीटकर मार डालने के मामलों पर टिप्पणी दी थी. सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में शाह ने कहा था, ‘कई इलाकों में हम देख रहे हैं कि एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत से ज्यादा एक गाय की मौत को अहमियत दी जा रही है। ऐसे माहौल में मुझे अपनी बच्चों के बारे में सोचकर फिक्र होती है’ जिसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

 

Also Read: चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा, ‘जर्मनी जल्द बन जाएगा इस्लामिक राष्ट्र’

 

अनुपम खेर ने पूछा कितनी आज़ादी चाहिए

 

इस मामले में कुछ लोगों जहां शाह का बचाव किया है तो वहीं कुछ लोगों ने शाह को कटघरे में खड़ा किया है. बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, ‘देश में इतनी आजादी है कि सेना को अपशब्द कहे जा सकते हैं. एयर चीफ की बुराई की जा सकती है. सैनिकों पर पथराव किया जा सकता है. इस देश से और कितनी आजादी चाहिए?. वहीं कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज एक्टर के सपोर्ट में आ रहे हैं. एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया में अपनी बात रखी है. दोनों एक्ट्रेस ने ट्वीट कर नसीरुद्दीन का समर्थन किया है.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )