पाकिस्तान में भारतीय राजनयिकों का शोषण, काट दी गई बिजली, नहीं मिल रही गैस और इंटरनेट भी ब्लॉक

पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक बार फिर से भारतीय राजनयिकों के शोषण का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ हफ्तों से उनके नए आवास पर गैस कनेक्शन नहीं दिए जा रहे। साथ ही बिजली का कनेक्शन काटा जा रहा है। यही नहीं, भारतीय राजनयिकों से मिलने आ रहे मेहमानों से रिसेप्शन पर सवाल-जवाब किया जा रहा है।

 

भारतीय राजनयिकों के इंटरनेट भी ब्लॉक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीती 10 दिसंबर को एक घुसपैठिए ने भारतीय राजनियक के घर में घुसने की कोशिश की थी। ऐसे में भारत ने इसके खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय से शिकायत की है। बताया जा रहा है कि जिसके बाद से भारतीय राजनयिकों के इंटरनेट को भी ब्लॉक किया जा रहा है।

 

 

बता दें कि इसी साल मार्च में पाकिस्तान और भारतीय राजनयिकों ने अपने कथित शोषण की बात कही थी, जिसके बाद उच्च स्तर पर बातचीत कर दोनों पक्षों के मसले को सुलझाया भी गया था। 30 मार्च, 2018 को 1992 के कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार भारत और पाकिस्तान पारस्परिक रूप से राजनयिकों और राजनयिक परिसरों के व्यवहार संबंधित मामलों को हल करने के लिए सहमत हो गए थे। उस समय भारत और पाकिस्तान ने कुछ प्रेस रिलीज जारी की थी।

 

इंटरनेट कनेक्टिविटी को लेकर भारत ने पाकिस्तान को भेजे थे वर्बल नोट

जानकारी के मुताबिक, जुलाई में संसद में बोलते हुए विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा था कि भारतीय सरकार ने कई मौको पर शोषण के मुद्दे को पाकिस्तान उच्चायोग के सामने आक्रमकता से उठाया है। इंटरनेट कनेक्टिविटी को लेकर भारत ने 14 नवंबर को पाकिस्तान को वर्बल नोट भेजे थे।

 

Also Read : यूपी: नमाज पढ़कर लौट रहे बाइक सवार का चालान काटने पर लोगों ने किया सब इंस्पेक्टर पर हमला, चेयरपर्सन ने गाड़ी में बैठाकर दारोगा को भीड़ से बचाया

 

इनमें पाकिस्तान को भारत सरकार की वेबसाइटों तक पहुंचने देने और पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग को इंटरनेट कनेक्शन की समस्याओं के बारे में सूचित किया गया है। वहीं, पिछले हफ्ते एक बार फिर से भारत ने रिमाइंडर भेजा है। जिसमें कहा गया कि भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट जो जीओवी डॉट इन पर खत्म होती है और भारतीय उच्चायोग का इंटरनेट कनेक्शन लगातार रुक-रुकर चल रहा है।

 

पाकिस्तान ने गुरुद्वारे में भारतीय अधिकारियों को जाने से रोका था

खासतौर से indianvisaonline.gov.in जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान के अभ्यर्थी वीजा आवेदन के लिए करते हैं वह काफी समय से पहुंच से दूर हैं जिसकी वजह से वीजा आवेदन की प्रक्रिया बाधित हो रही है। भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वह इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से भारतीय उच्चायोग की सेवा बहाल करने और भारतीय वेबसाइटों को ब्लॉक करना बंद करे।

 

Also Read : बीजेपी ने संबित पात्रा को प्रवक्ता पद से हटाया, अब ये पूर्व मंत्री संभालेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद की बागडोर

पिछले महीने पाकिस्तान ने अपने यहां स्थित गुरुद्वारे में भारतीय अधिकारियों को प्रवेश करने से रोक दिया था। तब विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान दूतावास के उप उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को बुलाकर पाकिस्तान सरकार के खिलाफ कड़ा विरोध विरोध दर्ज कराया था।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )