लखनऊ में खुलेगी राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र की शाखा, महामारी विज्ञान में शुरू होगी रिसर्च, आज केंद्र से साथ योगी सरकार का समझौता

राजधानी लखनऊ (Lucknow) में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (National Disease Control Center) की शाखा खोली जाएगी। इसके लिए सरोजनी नगर के जैती खेड़ा में करीब ढाई एकड़ जमीन चिन्हित कर ली गई है। यूपी के स्वास्थ्य विभाग और एनसीडीसी के बीच मंगलवार को एमओयू साइन किया जाएगा। संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेन्दु अग्रवाल ने बताया कि भविष्य में महामारी विज्ञान में रिसर्च किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वायरस जनति रोगों से बचाव के लिए यहां महत्वपूर्म रिसर्च होगी। अभी देश भर में एनसीडीसी की 9 शाखाएं हैं। उत्तर प्रदेश के वाराणसी के बाद लखनऊ में यह दूसरी शाखा होगी। कोरोना महामारी के सामने आने के बाद अब एनसीडीसी अपना तेजी से विस्तार कर रही है, जिससे बेहतर शोध कर रोगों पर नियंत्रण किया जा सके।

Also Read: UP के मजदूरों को अब शहरों में नहीं पड़ेगा भटकना, योगी सरकार करने जा रही यह काम

वहीं, राजकीय मेडिकल कॉलेजों में रिक्त नर्सिंग सिस्टर के पदों पर तैनाती व्यक्तिगत काउंसलिंग के माध्यम से की जाएगी। ऐसी नर्सिंग सिस्टर जो दूसरे मेडिकल कॉलेजों में ट्रांसफर की इच्छुक हैं, वह 30 मई को आयोजित होने वाली व्यक्तिगत काउंसलिंग में शामिल हो सकती हैं। राजधानी में स्थित चिकित्सा शिक्षा, महानिदेशालय में सुबह 10 बजे से काउंसलिंग शुरू होगी।

वरिष्ठता क्रमांक एक से लेकर क्रमांक 150 तक की नर्सिंग सिस्टर की काउंसल‍िंग सुबह 10 बजे से सुबह 11 बजे तक, वरिष्ठता क्रमांक 151 से 300 तक की सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे और वरिष्ठता क्रमांक 301 से 402 तक की नर्सिंग सिस्टर की काउंसल‍िंग दोपहर 12 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )