कानपुर: दारोगा पति के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराई FIR, दोस्तों से शारीरिक संबंध बनाने का बना रहा था दबाव

कानपुर (Kanpur) के अनवरगंज में एक युवती ने अपने दारोगा पति (Sub Inspector Husband) पर गर्भपात कराने और दोस्तों के सामने परोसने का गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि उसके ससुरालवाले दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे और गला दबाकर जान लेने की कोशिश भी की। उसने कई बार संबंधों को सुधारने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। जिसके बाद युवती ने दारोगा पति और उसके परिजनों के खिलाफ अनवरगंज थाने में तहरीर दी।

मिली जानकारी के अनुसार, सहारनपुर की रहने वाली युवती ने अपनी तहरीर में बताया कि मूलरूप से मेरठ निवासी दारोगा से उसका प्रेम संबंध था। दोनों ने इसी साल 10 फरवरी को आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। एक सप्ताह तक दारोगा ने उसे फ्लैट पर पत्नी की तरह रखा। इसके बाद मेरठ जाने की बात कहकर दारोगा ने युवती को मायके भेज दिया।

Also Read: लखनऊ: परीक्षार्थी के एक ट्वीट पर पंचर वाला मिस्त्री लेकर पहुंची UP Police, हो रही सराहना

कुछ दिन बाद दारोगा पति ने शादी के बारे में अपने घर में बताया तो परिजनों ने दहेज में 40 से 50 लाख रुपए और एक कार की मांग कर दी। इससे परेशान होकर युवती ने पुलिस के आला अफसरों से गुहार लगाई तो मामला शांत करा दिया गया। इस बीच युवती गर्भवती हो गई तो दारोगा और उसके परिजनों ने नौकरी बचाने का हवाला देकर उसे दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया।

युवती ने तहरीर में बताया किदारोगा पति ने उसका गला दबाकर उसे मारने की कोशिश भी की। साथ ही यह भी कहा कि अगर वह उसके साथ रहना चाहती है तो उसे उसके दोस्तों से संबंध बनाने होंगे। इस पर युवती ने एसीपी अनवरगंज से शिकायत की। जानकारी के मुताबिक, हाल में दारोगा का कोतवाली में ट्रांसफर भी हो गया है।

Also Read: बागपत : ऑन ड्यूटी मोबाइल इस्तेमाल कर रहे थे सिपाही, अचानक पहुंचे SP और 2 को किया सस्पेंड

मामले में एसीपी मो.अकमल खान ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपी दारोगा व उसके परिजनों के खिलाफ गर्भपात कराने, दहेज उत्पीड़न व षडयंत्र रचने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )