नवल्स नेशनल एकेडमी के छात्रों ने CBSE परीक्षा 2025 में रचा इतिहास, अमन यादव और प्राजंय सिंह बने टॉपर

गोरखपुर : पूर्वांचल की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था नवल्स नेशनल एकेडमी ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समर्पित मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। CBSE 2025 की बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

कक्षा 12वीं के परिणामों में सबसे आगे रहे अमन यादव, जिन्होंने 96% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। उनके साथ हर्षिता मणि ने 94%, शिवांगी यादव और आदित्य प्रजापति ने 93% और अस्मिता कसौधन ने 92.20% अंक प्राप्त किए। ये सभी छात्र निरंतर परिश्रम, अनुशासन और अध्यापकगणों के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम हैं।

Also Read : गोरखपुर के द पिलर्स पब्लिक स्कूल ने CBSE बोर्ड 2024-25 में रचा नया इतिहास, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 100% रिजल्ट

वहीं, कक्षा 10वीं में भी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया , जिसमें प्राजंय सिंह ने 96% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके साथ अर्शी फातिमा (95%), सुमित दीक्षित और दिक्षा वैश्य (94%), सुमित गुप्ता और पूजा गुप्ता (93%), दिपांजलि (92%), आतिका मुमताज़ (91%) तथा आदिति गोंड (90%) ने भी टॉपर्स की सूची में स्थान बनाया।

विद्यालय के निदेशक मंडल और प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों को उनकी इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत, माता-पिता के सहयोग और शिक्षकों की निष्ठा का फल है।

विद्यालय प्रशासन ने यह भी बताया कि आने वाले समय में छात्रों के करियर को और बेहतर बनाने के लिए विशेष कार्यशालाएं, कैरियर काउंसलिंग सत्र और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Also Read : सेंट्रल एकेडमी गोरखपुर के छात्रों का सीबीएसई बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन, टॉपर्स ने बढ़ाया विद्यालय का मान

नवल्स नेशनल एकेडमी निरंतर उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है। विद्यालय का यह प्रदर्शन यह दर्शाता है कि यदि सही दिशा में मेहनत की जाए तो सफलता निश्चित है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं