बॉलीवुड: हिंदी सिनेमा में कई ऐसी अदाकाराएं हैं जिन्होंने अपनी अदाओं से लंबे समय तक लोगों के दिलों पर राज किया है। बड़ी बात ये है कि कुछ अभिनेत्रियों ने जितनी जल्दी ऊंचाईयों को छुआ उतनी ही जल्दी ये दुनिया को अलविदा कह गई। इन्हीं में एक शामिल हैं मशहूर अभिनेत्री नजीमा। ये एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने जिसने हिंदी सिनेमा में तहलका मचा दिया था और सबसे ज्यादा रेप सीन किए। लेकिन अपने कैरियर के सबसे ऊंचे पड़ाव पर पहुंच कर उनका निधन हो गया। आइए आपको भी बताते हैं इनकी जिंदगी के कुछ अनसुने पहलू।
अदा किए सबसे ज्यादा रेप सीन
जानकारी के मुताबिक, उस जमाने के मशहूर अभिनेत्री नजीमा (Nazima) के करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में हुई थी। नजीमा ने ‘जिद्दी’, ‘आरजू’, ‘अप्रैल फूल’, ‘आये दिन बहार के’, ‘औरत’ और ‘वही लड़की’ जैसी कई फिल्मों में काम किया और अभिनय का जादू बिखेरा। नजीमा (Nazima) के मन तो लीड हीरोइन बनने की हसरत थी, लेकिन उन्हें साइड रोल ही मिलते रहे और मजबूरी के चलते वे ये रोल करती रहीं। नजीमा एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा रेप सीन किए हैं।
नजीमा (Nazima) की उम्र जब सिर्फ 22 साल थी तब उनके चर्चे लीड अभिनेत्रियों से ज्यादा था नजीमा की चमक के आगे लीड हीरोइनें का रोल भी फीका लगने लगा था। उनकी मेहनत का ही नतीजा था के मुताबिक लोग उन्हें बेहद पसंद करने लगे थे। जब वो अपनी कैरियर के मनचाहे मुकाम पर थी, उस समय उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे उनकी जिंदगी में तहलका मच गया।
27 साल में हुआ निधन
दरअसल, साल 1975 में कैंसर के चलते उनकी महज 27 साल की उम्र में मौत हो गई। नजीमा की आखिरी फिल्म ‘लव एंड गॉड’ थी, जो उनकी मृत्यु के बाद रिलीज हुई थी। दुख की बात है कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को बहुत कम समय दिया। फिल्मी नगरी में नजिमा को ज्यादातर बहन या एक्ट्रेस की सहेली का किरदार मिला करता था जिस वजह से उन्हें यह नाम भी मिला। मासूम और खूबसूरत चेहरे की बदौलत नजीमा हीरो की बहन के किरदार के लिए निर्देशक की पहली पसंद हुआ करती थीं।
Also Read: Ridhi Dogra ने हॉट बिकिनी में ढाया कहर, फैंस पूछ रहे वर्कआउट रूटीन
Also Read: ‘मेरे समय में जरूरी था वर्जिन होना, आज नहीं’, बेटी अलाया के अफेयर पर बोलीं पूजा बेदी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )