एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (C.P Radhakrishnan ) ने उपराष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को हराकर भारी बहुमत से जीत हासिल की।
मतदान और परिणाम
उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में कुल 781 में से 767 सांसदों ने मतदान किया। मतगणना में सीपी राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट हासिल हुए।
विपक्ष को करारा झटका
इस जीत के साथ ही सीपी राधाकृष्णन ने न सिर्फ एनडीए की स्थिति मजबूत की, बल्कि विपक्ष को भी बड़ा झटका दिया है। उनकी जीत ने साफ कर दिया कि संसद में एनडीए का दबदबा अभी भी कायम है।