अडाणी ग्रुप (Adani Group) की एनडीटीवी मीडिया ग्रुप (NDTV Media Group) में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की खबर सामने आने के बाद बुधवार को शेयर बाजार में एनडीटीवी के शेयरों (Shares of NDTV) में बड़ी उछाल देखने को मिली है। शेयर बाजार के दोनों सूचकांक पर एनडीटीवी के शेयरों में 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। एनडीटीवी के शेयर्स में खुलते ही अपर सर्किट लग गया।
बुधवार को ओपनिंग के समय निफ्टी और सेंसेक्स पर बेशक दबाव देखा गया हो, लेकिन एनडीटीवी के शेयर में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। फिलहाल एनडीटीवी के शेयरों की कीमत पांच प्रतिशत के उछाल के साथ 384.5 रुपये पर पहुंच गए हैं। यह दिन का अपर सर्किट लगाने के बाद 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर एनडीटीवी के शेयरों में 4.99% की उछाल आई। कंपनी के शेयरों ने 388.20 रुपये पर पहुंचते हुए दिन के अपर सर्किट को छू लिया है। यह कंपनी के बीते एक साल का उच्चतम स्तर है। बता दें कि एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए अरबपति गौतम अदाणी ने एनडीटीवी के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की है।
कहा जा रहा है कि अगर यह अधिग्रहण अपने अंजाम तक पहुंचता है तो देश में मीडिया का वर्तमान परिदृश्य बदल सकता है। अदाणी ग्रुप ने पहले ब्रॉडकास्टर में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी के अप्रत्यक्ष अधिग्रहण के बाद कंपनी में हिस्सेदारी को नियंत्रित करने वाले अतिरिक्त 26 प्रतिशत शेयरों को भी खरीदने की पेशकश की है।
Also Read: सीएम योगी का आर्थिक मैनेजमेंट, छोटे कारोबारियों ने भर दी सरकार की तिजोरी
अडाणी ग्रुप पिछले कई दिनों से मीडिया जगत में एंट्री करना चाहता था। पिछले साल सितंबर में अडाणी ग्रुप ने अपनी मीडिया कंपनी अडाणी मीडिया वेंचर्स का नेतृत्व करने के लिए वरिष्ठ पत्रकार संजय पुगलिया की नियुक्ति की थी। एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड (एएमएनएल) के सीईओ संजय पुगलिया ने कहा कि यह अधिग्रहण नए जमाने के मीडिया का मार्ग प्रशस्त करने के कंपनी के लक्ष्य की यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।