नेहा सिंह राठौर को बड़ी राहत, SC ने गिरफ्तारी पर लगाई अंतरिम रोक, जांच में सहयोग के निर्देश

UP: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ी राहत मिली है। पहलगाम आतंकी हमले (Pehalgam Terror Attack) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर कथित विवादित सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़े मामले में उनकी गिरफ्तारी पर शीर्ष अदालत ने अंतरिम रोक लगा दी है। जस्टिस जे.के. माहेश्वरी और जस्टिस अतुल एस. चंदूरकर की पीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता अभय प्रताप सिंह को नोटिस जारी करते हुए इस मामले में जवाब मांगा है।

जांच में सहयोग के निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक के साथ यह भी निर्देश दिया है कि नेहा सिंह राठौर 19 जनवरी को पुलिस जांच में शामिल हों। अदालत ने स्पष्ट किया कि यदि वह जांच में सहयोग नहीं करती हैं तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा। पुलिस उनसे सोशल मीडिया पोस्ट के पीछे की मंशा और मामले से जुड़े अन्य तथ्यों को लेकर पूछताछ करेगी।

Also Read: कवयित्री नेहा सिंह राठौर पर लखनऊ में FIR दर्ज, देशविरोधी पोस्ट करने का आरोप

राहत मिलने पर नेहा की प्रतिक्रिया

सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत मिलने के बाद नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने संक्षिप्त संदेश में लिखा, माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने मेरी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। इस बड़ी राहत के लिए आप सभी का धन्यवाद।

वही अपनी दूसरी एक्स पोस्ट में नेहा राठौर ने लिखा, संघर्ष में साथ देने वाले ही अपने होते हैं। मेरे संघर्ष में मजबूती से साथ खड़े रहने वाले साथियों का हृदय की गहराइयों से आभार। फ़िलहाल मुँह मीठा कीजिए।

पहले हाई कोर्ट से खारिज हुई थी याचिका

इससे पहले नेहा सिंह राठौर ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। गिरफ्तारी की आशंका के चलते उन्होंने इसके बाद सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने और देश विरोधी बयान देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि पहलगाम आतंकी हमले, जिसमें 26 पर्यटकों की जान गई थी, के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है।