उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में बीजेपी नेताओं पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक तरफ मेरठ में बीजेपी विधायक संगीत सोम के आवास पर ग्रेनेड से हमला किया गया है। वहीं, आगरा में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष व भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया की भतीजी को परिवार समेत जिंदा जलाने की कोशिश की गई। बुधवार की देर रात किसी ने बाहर से दरवाजे बंद कर मकान में आग लगा दी।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
सूत्रों के मुताबिक, मकान का दरवाजा बंद होने की वजह से परिवार के लोगों ने छत से कूदकर अपनी जान बचाई। लेकिन इस दौरान परिवार के कुछ लोग आग में बुरी तरह झुलस गए हैं। वहीं, इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाला आरोप पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
Also Read : बाल-बाल बचे बीजेपी विधायक संगीत सोम, आवास पर हुआ ग्रेनेड से हमला
पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि सिकंदरा क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-11 में रामशंकर कठेरिया की भतीजी उमा का मकान है। सूत्र बताते हैं कि बुधवार शाम को परिवार के लोग खाना खाकर अपने अपने कमरों में सो गए। लेकिन देर रात दो बजे के बाद मकान में अचानक धुआं और लपटें उठता देख परिजन हड़बड़ा गए।
आठ माह का बेटा बुरी तरह झुलसा
सूत्रों के मुताबिक, इस मकान के दो दरवाजे हैं। लेकिन जब उमा और उनके परिजन आग से बचने के लिए दरवाजों की तरफ दौड़े तो पता चला कि दोनों दरवाजे बाहर से बंद थे। ऐसे में परिरजनों ने मदद के लिए शोर मचाना शुरू किया। जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिनकी मदद से छत से कूदकर परिवार के लोगों ने जान बचाई।
Also Read : सरकार ने सीमा शुल्क में किया इजाफा, इन वस्तुओं को खरीदना हुआ महंगा
बता दें कि घटना में भाजपा सांसद की भतीजी उमा का आठ माह का बेटा, सास पुष्पा देवी, पति कमल आग से झुलस गए। इन्हें रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मकान में खड़ी दो बाइक और एक कार समेत लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। मकान में आग लगाने वाला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जानकारी होने पर एडीजी अजय आनंद ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। पुलिस ने पड़ोसी को हिरासत में लिया है।