अक्सर लोग फेक फोटो के चक्कर में फंस जाते हैं, इसलिए अब गूगल ने फेक फोटो को चेक करने के लिए एक फीचर लॉन्च किया है। दरअसल, यह फीचर फर्जी फोटो की पहचान कर उसकी लेबलिंग कर देगा। जिससे फेक फोटो और रियल फोटो की अलग अलग पहचान स्थापित हो जाएंगी। इस फीचर की मदद से लोग फेक फोटो को शेयर करने से भी बचेंगे।
ऐसे करें फैक्ट चेक
जानकारी के मुताबिक, दुनियाभर में जानकारी का अहम सोर्स फोटो और वीडियो को माना जाता है। ऐसे में कई बार गलत विजुअल्स और इमेज की वजह से लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है। इसी के चलते गूगल ने इस खास टूल में फेक इमेज को पहचानने के लिए नया फैक्ट चेक मार्कर जोड़ा है, जो यूजर को सर्च की गई इमेज के साथ दिखेगा।
ये लेबल फोटो के नीचे थम्बनिल के तौर पर दिखेगा यानी जब आप फोटो को बड़ा करके देखेंगे तो वेब पेज के नीचे साफ तौर पर फैक्ट चेक लेबल (Fact Check Label) नजर आएगा।
Also read: जल्द लॉन्च होगा WhatsApp का नया फीचर, चैट में होगा बड़ा बदलाव
हर दिन करोड़ों बार होती है चेकिंग
गूगल का ये टूल फर्जी फोटो की पहचान कर उसकी लेबलिंग कर देगा। फैक्ट चेक में तस्वीर के सोर्स से लेकर उससे जुड़ी हर जानकारी मिल जाएगी। सर्च रिजल्ट (Search Result) के फैक्ट की जांच हर दिन 1.1 करोड़ से अधिक बार होती है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )