अब UP के हर जिले में होगा ‘एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग’ थाना, आदेश जारी

प्रदेश में मानव तस्करी के किस्से लगातार बढ़ते जा रहे हैं, इसी के चलते यूपी प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, अब आदेश आया है कि जिले में मानव तस्करी रोकने के लिए नए थाने बनाए जाएंगे। प्रदेश में 35 थाने ऑलरेडी हैं, वहीं 40 थाने बनाए जाने की परमिशन दी गई है। जल्द ही इसके लिए काम शुरू कर दिया जाएगा।


बजट हुआ आवंटित

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पहले कुल 35 जिलों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग इकाई के थाने थे। यह थाने 2011 और 2016 में स्थापित हुए थे। नए थाने केंद्र सरकार के विमन सेफ्टी डिवीज़न के निर्देश के बाद स्थापित किये गए हैं। जिसके लिए केंद्र से इसके लिए धन भी आवंटित कर दिया गया है। 


Also read: यूपी: वीमेन सिक्योरिटी के लिए ‘मिशन शक्ति’ का आगाज, अबसे हर थाने में महिलाओं को मिलेगी विशेष सुविधा


मामलों में आयेगी कमी

केंद्र सरकार ने पहले से स्थापित 35 थानों को 12 लाख रुपये की दर से 4 करोड़ 20 लाख रुपए और 40 नए थानों के लिए 15 लाख रुपए की दर से छह करोड़ रुपए उत्तर प्रदेश सरकार को दिए हैं। ये कदम बढ़ते मामलों के मद्देनजर उठाया गया है। इससे ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामलों में कमी अवश्य आयेगी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )