बिहार की राजनीति में नई हलचल, नीतीश कुमार को बड़ा झटका, तीन बड़े नेताओं ने छोड़ी पार्टी

बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ देखने को मिला है। बात दे जदयू के तीन प्रमुख नेता, जिनमें प्रदेश महासचिव रामकृष्ण मंडल, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव दयानंद शर्मा और जदयू नेता अविनाश राम ने राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली है। यह सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम प्रदेश राजद कार्यालय पटना में आयोजित हुआ, जहां इं. प्रभाष कुमार की अगुवाई में इन नेताओं ने पार्टी जॉइन की है।

राजद में शामिल होने का कारण

राजद के प्रमुख महासचिव रणविजय साहू ने कहा कि इन नेताओं ने लालू प्रसाद यादव के सामाजिक न्याय के विचारों और तेजस्वी यादव के 17 महीनों के कार्यकाल पर विश्वास जताते हुए राजद की सदस्यता ली है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के विकास के लिए राजद की नीतियों और कार्यक्रमों में विश्वास दिखाया गया है।

Also Read – नीतीश कुमार ने 8वीं बार ली बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ, तेजस्वी यादव फिर बने डिप्टी CM

राजद के सदस्यता ग्रहण की प्रक्रिया

राजद के मुख्यालय प्रभारी मुकुंद सिंह ने इन नेताओं का स्वागत किया और उन्हें पार्टी की सदस्यता प्रमाण पत्र, प्रतीक चिह्न, गमछा और लालू प्रसाद यादव की जीवनी पर लिखित पुस्तक ‘गोपालगंज टू रायसीना’ प्रदान की। इसके बाद नेताओं ने राजद के शीर्ष नेताओं तेजस्वी यादव और संजय यादव से मुलाकात की।

तेजस्वी यादव ने जताई प्रसन्नता

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जदयू के इन नेताओं के पार्टी में आने से न सिर्फ मधेपुरा बल्कि पूरे बिहार में राजद को मजबूती मिलेगी। उन्होंने आशा जताई कि यह कदम पार्टी की जड़ें और भी मजबूत करेगा। प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद और युवा नेता मिलन यादव ने भी इस नए विकास को लेकर खुशी जताई।

Also Read – UP: नीतीश कुमार के बयान को BJP नेता अपर्णा यादव ने बताया ‘शर्मनाक’, बोलीं- विधानसभा में नहीं होने चाहिए ऐसे लोग

बिहार के भविष्य के लिए राजद की योजनाएँ

रामकृष्ण मंडल, दयानंद शर्मा, और अविनाश राम ने कहा कि वे बिहार के भविष्य को सुरक्षित और उज्जवल बनाने के लिए तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने में पूरा सहयोग करेंगे। इं. प्रभाष कुमार ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर 100% डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी और राज्य सरकार की ओर से नौकरियों के लिए फॉर्म भरने की फीस भी दी जाएगी।

बिहार में डोमिसाइल नीति का वादा

इं. प्रभाष ने मधेपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी, तो बिहार में 100% डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार सरकार के द्वारा नौकरियों के लिए आवेदन शुल्क की जिम्मेदारी ली जाएगी, ताकि राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सके।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.