UP: नीतीश कुमार के बयान को BJP नेता अपर्णा यादव ने बताया ‘शर्मनाक’, बोलीं- विधानसभा में नहीं होने चाहिए ऐसे लोग

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के विवादित बयान पर भाजपा नेता अपर्णा यादव (BJP Leader Aparna Yadav) ने बुधवार को तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि महिला होने के नाते मैं नीतीश कुमार के इस बयान से बेहद ही क्रोधित हूं और मुझे नहीं लगता कि इतने बड़े विधायक दल के नेता होने के नाते उन्हें इस प्रकार की टिप्पणी करनी चाहिए थी।

नीतीश का इस तरह बात करना बेहद शर्मनाक

अपर्णा यादव ने कहा कि विधानसभा देश का बहुत ही गौरांवित और प्रतिष्ठित भवन है। बिहार से बड़ी संख्या में आईएएस और पीसीएस अधिकारी निकलते हैं। वहां के लोग काफी सुलझी मानसिकता के होते हैं। वहां के मुख्यमंत्री द्वारा इस तरह की बात करना बेहद ही शर्मनाक है। अपर्णा यादव ने कहा- इस प्रकार के लोगों को विधानसभा में होना ही नहीं चाहिए।

नीतीश कुमार ने विधानसभा में कही थी ये बात

दरसअल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या वृद्धि पर चर्चा के दौरान कहा कि कि अगर पढ़ लेगी लड़की, और जब शादी होगा तब लड़का लड़की का तो जो पुरुष है वो तो रोज रात में शदिया होता है उसके साथ करता है ना उसी में और पैदा हो जाता है। और लड़की पढ़ लेती है तो हमको मालूम था कि उ करेगा ठीक है! लेकिन अंतिम में भीतर मत घुसाओ उसको बाहर कर दो! करता तो है।

Also Read: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर CM योगी देश के दूसरे सबसे चर्चित राजनेता, ‘ट्वीटर बाइंडर’ ने जारी की ताजा रैंकिंग

आगे नीतीश कुमार ने कहा कि उसी में संख्या घट रही है। अब आप जान लीजिए जो संख्या थी पहले, आप पत्रकार लोग भी ठीक समझिए। याद करिए, पहले क्या था 4.3, अब घटते घटते, लास्ट ईयर के पहले जो रिपोर्ट आई है, अभी तो हम कहे हैं और भी नया रिपोर्ट दे दो। उस रिपोर्ट में आया है 2.9, अब हम लोग बहुत जल्दी 2 पर पहुँच जाएँगे।

नीतीश में मीडिया में आकर मांगी माफी

हालांकि, बुधवार को विधासनभा की कार्यवाही के समय नीतीश कुमार ने माफी मांगी। उन्होंने कहा कि मैं न सिर्फ शर्म कर रहा हूं बल्कि खुद की निंदा भी करता हूं। नीतीश ने कहा अगर मैने कोई कही और इस पर कहीं निंदा हो रही है तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं। साथ ही अगर कोई मेरी निंदा करता है तो मैं उनका अभिनंदन करता हूं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )