इंसानियत की मिसाल : ग्रेटर नोएडा में लावारिस बच्ची को बचाने के लिए SHO की पत्नी ने कराया स्तनपान, जमकर हो रही सराहना

लोग भले ही कितना भी पुलिस को बुरा भला कहते हो, लेकिन जब मुसीबत होती है तो सबसे पहले पुलिस का ही ख्याल दिमाग में आता है. बड़ी बात ये है कि, आज हम ये बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आज सामने आए मामले में पुलिसकर्मी ने नहीं बल्कि उनकी पत्नी ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. दरअसल, नोएडा में एसएचओ की पत्नी ने झाड़ियों में मिली नवजात को स्तनपान कराकर उसकी जान बचाई. इतना ही नहीं उन्होनें लोगों को एक संदेश भी दिया कि कोई अपने बच्चे के साथ ऐसा ना करे.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, 20 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क इलाके की झाड़ियों में एक नवजात मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो नवजात एक कपड़े में लिपटी पड़ी थी. ठंड ज्यादा होने के कारण उसकी हालत बहुत गंभीर हो गई थी. पुलिस उसको थाने ले आई थी. बच्ची भूख से काफी रो रही थी.

पुलिस को पता था कि मां के दूध से बच्ची शांत हो सकती है. इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है. तभी एसएचओ की पत्नी ज्योति सिंह ने बच्ची को स्तनपान कराने की इच्छा जताई. मां के दूध को पीते ही बच्ची ने रोना बंद कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्ची अब ठीक है. उसको एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्ची को लावारिस छोड़ने वालों का कोई पता नहीं चला है.

लोगों को दिया संदेश

एसएचओ की पत्नी ज्योति सिंह ने कहा कि मैं एक संदेश देना चाहती हूं कि अगर किसी को अपने बच्चों की देखभाल करने में समस्या है तो उन्हें अनाथालय या एनजीओ जैसी सुरक्षित जगह पर ले जाना चाहिए. जहां उनकी देखभाल की जा सके.

Also Read : UP: पूरा नहीं हुआ सिपाही के IPS बनने का सपना, अब गरीब बच्चों को पढ़ाकर बनाना चाहता है अफसर, पेड़ के नीच लगती है पाठशाला

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )