कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के थानों में तैनात पुलिसकर्मियों (police personnel) की सैलरी रोक (salary stopped) दी गई है। सैलरी रोकने का आदेश पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय की तरफ से जारी किया गया है। वहीं, वेतन रोके जाने से पुलिसकर्मी परेशान है। बताया जा रहा है कि मुद्दा एनपीएस से जुड़ा हुआ है।
पुलिस कमिश्नर की तरफ से लखनऊ के सभी पुलिस अधिकारियों को जारी आदेश में कहा गया है कि 1 अप्रैल 2005 के उपरान्त भर्ती हुए सभी अधिकारी और कर्मचारियों को प्रान नंबर (Permanent Retirement account number) आवंटित कराए जाने के लिए बार-बार निर्देश दिया जा चुका है।
Also Read: रामपुर: SP शगुन गौतम को कार से कुचलने की कोशिश, बाल-बाल बचे
अधिकारियों को दिए गए आदेश के साथ ही उनके अधीनस्थ थानों में नियुक्त 1 अप्रैल 2005 के उपरांत भर्ती हुए ऐसे अधिकारी और कर्मचारी जिनका प्रान नंबर अभी तक आवंटन नहीं किया गया है। ऐसे अधिकारी और कर्मचारियों की लिस्ट भी भेजते हुए कहा गया कि 30 मई और 31 मई तक अपने-अपने थाना परिसर में कैंप का आयोजन कर कर्मचारियों का प्रान फॉर्म भरवाकर बैंक पासबुक और पैन कार्ड की फोटो कॉपी संलग्न कर 1 जून को आंकिक शाखा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
साथ ही अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी अवगत करा दें कि प्रान फॉर्म भरकर आंकिक शाखा में उपलब्ध कराने के बाद ही मई 2020 का सैलरी का भुगतान किया जाएगा। थाना प्रभारी/ प्रतिसार निरीक्षक निर्धारित तारीख को कैंप का आयोजन करने के बाद भराए गए फॉर्म को 1 जून तक आंकिक शाखा में अवश्य उपलब्ध करा दें, जिस थाने के कर्मचारियों के प्रान फॉर्म नहीं भराए जाएंगे उनके थाना प्रभारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )