CM योगी ने दिया पुलिसकर्मियों को निर्देश, पेट्रोलिंग के समय अब करना होगा ये काम

कोरोना वायरस के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इससे बचने का एक मात्र तरीका है सोशल डिस्टेंस का पालन करना। बावजूद इसके लोग मान नहीं रहे हैं। इसी के चलते सीएम योगी ने आज यूपी पुलिस के जवानों से अपील की है। उन्होंने कहा कि पेट्रोलिंग के दौरान पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरुक भी किया जाए।


दिए ये निर्देश

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ज्यादातर आर्थिक गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। जिसके चलते बाजारों में भी भीड़ निकल अाई है। इसी के चलते पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग करते हुए यह सुनिश्चित कराएं कि कहीं भी भीड़ न इकट्ठा होने पाए साथ ही पेट्रोलिंग के दौरान पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरुक भी किया जाए।


Also Read: रामपुर: पुलिस को हेकड़ी दिखाते हुए SP से उलझे आजम खान के समधी, FIR दर्ज होते ही लगे गिड़गिड़ाने


स्टेशन पर भी तैनात हैं पुलिसकर्मी

उन्होंने कहा कि बाजारों में भी नियमित फुट पेट्रोलिंग की जाए। वहीं प्रदेश में रेल सेवा शुरू होने के चलते सभी रेलवे स्टेशनों पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है। स्टेशन पर प्रशासन, पुलिस स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अनिवार्य रूप से तैनात रहेंगे। सीएम ने स्टेशन पर आने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग के निर्देश दिए हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )