बागपत: जब चालान कटने पर भड़के सभासद पति तब सिपाही ने जोड़े हाथ, कहा- तुम्हारे हाथ जोड़ रहे हैं, पांव पूजें

बागपत (Baghpat) की पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे एक सिपाही सभासद पति के हाथ जोड़े खड़ा है. दरअसल, जिले में चौकी इंचार्ज मानवेन्द्र सिंह ने एक बाइक पर तीन लोगों को बैठा देख बाइक को रुकवा लिया और बाइक के कागजात न होने के चलते बाइक को सीज करने की बात कही. बाइक सभासद पति चला रहे थे. पुलिस के रोकने पर वो भड़क गये. तभी एक सिपाही हाथ जोड़ कर उनसे चौकी इंचार्ज की बात मानने को कह रहा है. हालांकि, पुलिस ने बाइक को सीज कर दिया है.


सिपाही ने इसलिए जोड़े हाथ

जानकारी के मुताबिक, बागपत (Baghpat) जिले में वार्ड नंबर- 9 की सभासद रेणु हैं, जिनके पति आशुतोष बाइक पर तीन लोगों को बैठाकर बाजार में घूम रहे थे. चेकिंग के दौरान बाइक को रोकना सभासद पति को नागवारा गुजरा और हंगामा किया. वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि कैसे सिपाही चौकी इंचार्ज की बात मानने के लिए सभासद पति के सामने हाथ जोड़ रहा है.


Also Read : गोरखपुर: तनाव के चलते सिपाही ने जहर खाकर की आत्महत्या


वहीं गलती करने के बाद भी आरोपी आशुतोष का पारा चढ़ा हुआ है और वो लगातार पुलिसकर्मियों से बदसलूकी कर रहा है. इसी दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जिसके बाद सभासद पति का जमकर विरोध हो रहा है.


Also Read : श्रावस्ती: लवकुश की जन्मस्थली में लगे मेले में बार बालाओं का अश्लील डांस, Video वायरल


सीओ ने कहा ये…

बागपत (Baghpat) के बड़ौत सीओ आर.के. कुशवाहा के मुताबिक, यहां पर एक आशुतोष सभासद हैं, चेकिंग हो रही थी. वो बिना हेलमेट के तीन सवारी बाइक से जा रहा था. चौकी इंचार्ज ने उसको रोका उसकी गाड़ी का चालान किया, उसको सीज किया, इस पर उसने हंगामा किया था.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )