Home Uncategorized 20 साल से भारतीय बनकर रह रहा था रोहिंग्या मुसलमान, टेरर फंडिंग...

20 साल से भारतीय बनकर रह रहा था रोहिंग्या मुसलमान, टेरर फंडिंग में ATS ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में रोहिंग्या मुसलमानों (Rohingya Musalman) की तलाश में बुधवार को ATS ने कई जिलों में छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान एटीएस ने संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद से म्यांमार के रहने वाले अजीजुल हक उर्फ अजीजुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के पास से पुलिस को कई बैंक खातों के कागजात मिले हैं, जिसमें कई स्रोतों से रकम भी आई थी. इसके पास से दो पासपोर्ट, राशन कार्ड और मार्कशीट मिली है.


अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि एटीएस को सूचना मिली थी कि म्यांमार निवासी रोहिंग्या अवैध रूप से भारत में प्रवेश करके सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर में रह रहा है. पता चला कि म्यांमार के रहने वाले इस शख्स ने दो पासपोर्ट भी फर्जी राशन कार्ड, मार्कशीट और प्राथमिक पाठशाला के ट्रांसफर सर्टिफिकेशट के आधार पर बनवाए हैं. इन पासपोर्ट पर इसने सऊदी अरब और बांग्लादेश की यात्रा की. 2017 में इसनें अपनी मां, बहन और दो भाइयों को भी अवैध रूप से भारत में प्रवेश कराया और उनके भी फर्जी दस्तावेज बनवाए. यह भी पता चला है कि अजीजुल्लाह के खाते में विभिन्न व्यक्तियों, फर्मों और विदेशों से भी काफी पैसा आया है, जिसकी जांच की जा रही हैँ.


उन्होंने बताया कि यूपी एटीएस दूसरे राज्यों में भी जांच कर रही है, जिससे अजीजुल्लाह के सहयोगियों का विवरण और साक्ष्य संकलित किए जा सकें. वहीं अभियुक्त से मिली जानकारी पर यूपी के कई अन्य जिलों में भी दबिश दी जा रही है और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है.


ये कागजात हुए बरामद

एडीजी ने बताया कि इसके पास से दो भारतीय पासपोर्ट, 3 आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, तीन डेबिट कार्ड, राशन कार्ड और 5 बैंकों की पासबुक मिली हैं. ये मूल रूप से म्यांमार में नयाफारा, थाना बुलिडंग, जिला आक्याब रखाइन का रहने वाला है और इस समय संत कबीर नगर में नौरो गांव, पोस्ट व थाना बखिरा, चमरसन में रह रहा था.


20 साल पहले भारत में अवैध रूप से घुसा

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि 2001 में ये बांग्लादेश के रास्ते भारत आया था. मामले में बदरे आलम, निवासी- ग्राम नौरो, पोस्ट व थाना बखीरा ने बताया कि अजीजुल्लाह उसका सगा बेटा नहीं है और न ही उसका रिश्तेदार है. बल्कि उसके बेटे इनायत उल्ला को मुंबई में मिला था. अजीजुल्लाह ने खुद को अनाथ बताया, जिस पर उसे दया आ गई और उसे वह घर ले आया. बदरे आलम ने बताया कि उसने अजीजुल्लाह का नाम अपने राशनकार्ड में दर्ज करवा दिया, जिसके आधार पर इसने भारतीय पासपोर्ट और अन्य कागजात बनवा लिए.


अपनी मां और बहन को भी लाया भारत

अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि ATS को सूचना मिली थी कि म्यांमार निवासी रोहिंग्या अवैध रूप से भारत में प्रवेश करके यूपी के कई जिलों में रह रहे हैं. जांच पड़ताल में पता चला कि पकड़े गए आरोपी ने दो पासपोर्ट बनवा रखे थे. इसके साथ ही उसने फर्जी राशन कार्ड, और मार्कशीट भी बनवा रखी थी. जांच में भी पता चला कि 2017 में इसमें अपनी मां, बहन और दो भाइयों को भी अवैध रूप से भारत में प्रवेश करा चुका है. आरोपी ने उनके भी फर्जी दस्तावेज बनवाए थे.


Also Read: जेल में ही रहेगा भगवान राम और सीता पर अभद्र टिप्पणी करने वाला कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी, कोर्ट ने जमानत देने से किया इंकार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange