यूपी में हटाया गया नाइट कर्फ्यू, कोरोना केस में कमी आने पर लिया गया फैसला

 

उत्तर प्रदेश में कोरोना का ग्राफ थमते ही आम जिंदगी एक बार फिर से पटरी पर आने लगी है। दरअसल, वहीं कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) के कमजोर पड़ने पर राज्य सरकार ने भी एहतियातन लगाई गई पाबंदियों को हटाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है। आज से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। इससे पहले वहीं मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने यूपी के सभी ऑफिसों को पूरी क्षमता के साथ खोलने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

नाइट कर्फ्यू हटाने के आदेश जारी

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। कोरोना की तीसरी लहर के कमजोर पड़ने के साथ ही राज्य सरकार ने कई पाबंदियों को हटाना शुरू कर दिया था। इसी कड़ी में आज राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू को भी समाप्त करने का फैसला किया है। बता दें कि इससे पहले यूपी में रात 11 से सुबह 5 बजे नाइट कर्फ्यू था। हालांकि, सरकार ने इस दौरान सावधानी बरतने के भी आदेश जारी किए हैं।

इन प्रतिबंधों को भी हटाया गया

बता दें कि इससे पहले सरकार ने नाइट कर्फ्यू हटाने के साथ ही सामाजिक, खेल गतिविधियां, मनोरंजन, विवाह समारोह, सांस्कृतिक समारोह आदि पर लगे प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया है। इसमें अब लोग पूर्ण क्षमता के साथ शामिल हो सकेंगे। हालांकि, इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना जरूरी होगा। वहीं, स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क, राजनीतिक रैली, धरना-प्रदर्शन पर रोक पहले की तरह जारी रहेगी। इसके अलावा राज्य में सभी आंगनबाड़ी केंद्र 1 मार्च से खोले जाएंगे। इसके लिए अलग से SOP जारी की जाएगी।

Also Read: UP Election 2022: CM योगी ने SP पर साधा निशाना, बोले- अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के आतंकियों से समाजवादी पार्टी का कनेक्शन

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )