बॉलीवुड: टेलीविज़न की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा इन दिनों दिवाली के फेस्टिवल को खूब एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. निया शर्मा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रहा था जिसमें निया शर्मा पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के साथ दिवाली पार्टी में जमकर डांस करती नजर आ रही थी. लेकिन इन दिनों इनके चर्चा में आने की वजह कुछ और ही है. निया शर्मा के लहंगे में आग लग गई है लेकिन गनीमत रही की निया शर्मा बाल-बाल बच गईं. इस घटना की जानकारी खुद निया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिया है. उन्होंने बताया कि पार्टी में पास रखे दिये के कारण उनके लंहगे ने आग पकड़ ली. उनके पहनावे में कई परतें थी, जिसके चलते उन्हें कोई चोट नहीं लगी और वह सुरक्षित हैं.
एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपनी इंस्टेस्टोरी पर अपने जले हुए लहंगे की फोटो शेयर की है. इसके साथ ही इन्होंने यह भी लिखा की वह अभी भी इस बात को लेकर अनिश्चित है कि वह कैसे घायल होने से बच गईं.



एक्ट्रेस निया शर्मा ने लिखा, “द पॉवर ऑफ दिया. काउट फायर इन सेकेंड! मैं अपने पहनावे की कई परतों के चलते बच गई या किसने ने मेरी रक्षा की या मुझे बचाया.”
हालांकि, इस घटना के बावजूद निया ने पार्टी में खूब मस्ती की. सिंगर गुरु रंधावा के साथ उन्हें नाचते हुए देखा गया. अन्य लोगों के साथ पार्टी में कपिल शर्मा और मीका सिंह ने भी शिरकत की.
Also Read:दिवाली पर गुरु रंधावा संग निया शर्मा ने लगाए जबरदस्त ठुमके, वीडियो वायरल
आपको बता दें जल्दी ही निया शर्मा एकता कपूर के नए सीरियल ‘नागिन 4’ में नागिन के किरदार में नजर आने वाली हैं.
Also Read: एंजल राय को मिली Tik Tok से सीधा बॉलीवुड में एंट्री, ‘रांझणा’ वीडियो सॉन्ग रिलीज़
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )






















































