मेरठ: पुलिसकर्मियों को न हो कोरोना, अब थानों में बिना मास्क के No Entry

उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस का शिकार पुलिस के जवान भी होने लगे हैं। इसी के चलते हर जिले में पुलिसकर्मी सावधानी बरत रहे हैं। मामला मेरठ का है, जहां लिसाड़ीगेट थाने में तो गेट के बाहर बड़े-बड़े अक्षरों में लिख दिया गया है कि बिना मास्क के प्रवेश वर्जित है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि हाल ही में इसी थाने के दारोगा की कोरोना वायरस से मौत हुई है।


थाने के बाहर लगा बोर्ड

जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए मेरठ के लिसाड़ीगेट थाने में ये बोर्ड लगाने का फैसला किया गया है। जिसके अन्तर्गत अब अगर कोई फरियादी बिना मास्क (Mask) लगाए थाने पहुंचा तो उसे प्रवेश नहीं मिलेगा। फिर चाहे वो पुलिसकर्मी हो या फरियादी, बिना मास्क प्रवेश पर सबके लिए रोक है।


also read: कन्नौज: मां थीं बीमार, 6 महीने से छुट्टी मांग रहा था सिपाही, नहीं मिली तो तनाव में आकर खाया जहर


इसी के चलते थाने में तो गेट के बाहर बड़े-बड़े अक्षरों में लिख दिया गया है कि बिना मास्क के प्रवेश वर्जित है। यहां कई पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जीआरपी का एक सिपाही भी कोरोना संक्रमित मिला है। ऐसे में कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों को सुरक्षित रखने के लिए ये कवायद की जा रही है।


चौकी इंचार्ज की हो चुकी है मौत

गौरतलब है कि लिसाड़ी गेट थाने के अंतगर्त आने वाली फतेउल्लापुर चौकी के इंचार्ज की कोरोना से मौत हुई थी। थाने के अऩ्य पुलिसकर्मियों की भी जांच की जा रही है। मेरठ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 600 के पार पहुंच चुका है। यहां अब तक 605 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )