नए साल की शुरुआत से उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ना शुरू हो गई है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी पुलिस के उन जवानों को होती है जोकि रात के समय फील्ड पर ड्यूटी करते हैं। इसी समस्या को देखते हुए नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एक कदम उठाया है। जिसके अंतर्गत की सड़कों पर पेट्रोलिंग करने वाले पुलिस कर्मियों को अब 2 बार चाय दी जाएगी। खासकर रात के समय एक्सप्रेस-वे और मुख्य सड़कों पर पेट्रोलिंग करने वाले पुलिस कर्मियों तक चाय पहुंचाई जाएगी।
पुलिस कमिश्नर ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कहा कि सर्दी के मौसम को देखते हुए एक्सप्रेस-वे और मुख्य चौराहों पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए ये व्यवस्था रहेगी। इसके लिए पुलिस लाइन में चाय खासतौर पर तैयार की जाएगी। पुलिस लाइन, गौतमबुद्धनगर से रात के समय कम से कम 2 या इससे अधिक बार चाय भेजी जाएगी। इससे पुलिसकर्मी सर्दी के मौसम में भी खुद को गर्म रखने में मदद मिलेगी।
.@CP_Noida द्वारा सर्दी के मौसम के दृष्टिगत एक्सप्रेसवे पर डयूटी पर तैनात PRV, PCR, हाईवे पैट्रोलिंग, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ चाय पी गयी तथा ग्लव्स, स्कार्फ व गर्म कैप भी वितरित किए गए एवं प्रतिदिन 02 बार चाय देने हेतु निर्देशित भी किया गया। pic.twitter.com/lBmBJDkxgx
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) January 3, 2023
अभियान की शुरुआत करते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था रवि शंकर छवि, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह, एडीसीपी क्राइम/स्टाफ ऑफिसर अनिल कुमार यादव के साथ एडवांट बिल्डिंग के पास एक्सप्रेस-वे पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों,पीआरवी कर्मियों, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों, पेट्रोलिंग टीम के पुलिसकर्मियों, पीआरडी जवानों व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ चाय पी।
पुलिसकर्मियों को दी बचाव किट
इतना ही नहीं, पुलिस आयुक्त ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सर्दी से बचाव हेतु दस्ताने, स्कार्फ व कैप भी वितरित किए। साथ ही संबंधित को निर्देशित किया गया की जल्द ही कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों को सर्दी से बचाव का उक्त समान उपलब्ध करा दिया जाए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )