नोएडा पुलिस कमिश्नरेट (Noida Police Commissionerate) में महिला सुरक्षा के दावों की हवा निकालने वाला मामला सामने आया है। सेंट्रल जोन के एसएचओ (SHO) पर एक महिला दारोगा ने बैड टच (Bad Touch) करने का आरोप लगाया है। महिला दारोगा का आरोप है कि एसएचओ ने होलिका दहन के दिन अपने साथ ड्यूटी लगवाई और फिर अश्लील हरकतें करने लगे। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने डीसीपी महिला सुरक्षा को जांच सौंपी है। साथ ही तीन सदस्यीय कमेटी भी गठित कर दी है।
सरकारी गाड़ी में बैठाकर की अश्लील हरकतें
पीड़ित महिला दारोगा ने बताया कि उनकी ड्यूटी होली दहन के दिन सेक्टर-93 की एक सोसायटी में लगी थी, लेकिन एसएचओ ने ड्यूटी बदलवाकर अपने साथ लगवा ली। इसके बाद सरकारी गाड़ी खुद ड्राइव करने लगे और जबरदस्ती ड्राइवर के बगल वाली सीट पर उन्हें बैठाया। इसके बाद एसएचओ अश्लील हरकतें करने लगे।
Also Read: UP में 3 IPS अफसरों का तबादला, PTS मुरादाबाद भेजे गए ए सतीश गणेश
आरोप है कि होली पर रंग लगाने के बहाने महिला दारोगा को कई जगह बैड टच किया गया। महिला दारोगा ने कोतवाल से कहा कि आप अपनी सीमा में रहिए, आप उम्र में बड़े हैं और कोतवाल के पद की गरिमा बनाए रखिए। महिला दारोगा का आरोप यह भी है कि व्हाट्सएप पर भी लगातार मैसेज कर कोतवाल फेज 2 उसे परेशान करते रहे।
महिला दारोगा ने बताया कि कोतवाल लगातार दबाव बनाते रहे कि वह किसी भी तरीके से उनसे मित्रता कर ले। इसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत डीसीपी महिला सुरक्षा से की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विशाखा गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए मामले में जांच कमेटी गठित की गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )