जब से ई-चालान की सुविधा शुरू हुई है, तब से लगातार कोई न कोई ऐसी बात सामने आ ही जाती है, जिससे ट्रैफिक पुलिस (traffic police) की फजीहत हो जाती है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) का है, जहां एक कार चालक का चालन सिर्फ इसलिए काट दिया गया क्योंकि उसने हेलमेट नहीं लगाया था. जिले की ट्रैफिक पुलिस ने चालान काट कर कार मालिक के घर भी भेज दिया. अब कार मालिक ने ट्वीट करके मामले की जानकारी दी तब ये खुलासा हुआ कि ये चालान लापरवाही के चलते उन तक पहुंचा है.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, ट्वीटर पर विकास नाम के व्यक्ति ने ट्वीट करते हुए ये शिकायत की है कि, ‘डिअर @noidatraffic, मैंने अभी जाँच की है कि मुझे अपनी कार में हेलमेट नहीं पहनने के लिए चालान (invoice) जारी किया गया है. चालान में लगी हुई फोटो एक एक्टिवा UP16 * का है, जबकि मैं UP14 **** नंबर वाली कार का मालिक हूं. कृपया मुझे अधिक जानकारी के लिए मैसेज करें. धन्यवाद. ‘
वहीं दूसरी तरफ अभिषेक कुमार नाम के व्यक्ति ने ट्वीट करके ये जानकारी दी कि, जिस स्कूटी की फोटो चालान में है, उसका पहले से ही 16 बार चालान कट चुका है लेकिन अभी तक उस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया.
Also Read: केबीसी की हॉट सीट तक पहुंचा UP Police का सिपाही, सवालों के सही जवाब देकर हासिल की बड़ी रकम
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘UP16AW1029 बबलू खान के नाम पर रजिस्टर्ड है. 19/7/18 से 04/09/19 तक 16 बार @noidatraffic ने कुल 13800₹ का चालान काटे है, ये ट्रैफिक रूल तोड़ने वाला सीरियल ऑफेंडर है. शायद नाम के वजह से पुलिस इसका लाईसेंस और वाहन जब्त नही कर सकी और ना जुर्माना वसूला.’
पहले भी ऐसे मामलों में फंस चुकी है पुलिस
मामला सामने आने के बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस (traffic police) की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गयी है. लोगों ने सोशल मीडिया पर पुलिस को घेर लिया है. क्योंकि ये कोई पहला मामला नहीं है जब किसी कार चालक का हेलमेट न पहनने के लिए चालान किया गया हो. इससे पहले भी कई बार इसी तरह के मामलों में पुलिस फंस चुकी है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )