UP में अब राशन के लिए घर से नहीं ले जाना पड़ेगा थैला, Free खाद्यान्न के साथ बैग भी देगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश में सरकार अब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को इस माह राशन के साथ राशन ले जाने के लिए बैग भी देगी. यह बैग जिला पूर्ति अधिकारी एवं जिला सूचना अधिकारी के संयुक्त माध्यम से राशन की दुकानों से वितरण कराया जाएगा. फिलहाल तक खाद्यान्न के लिए घर से ही बैग या बोरा आदि लेकर पहुंचना होता था.


सभी डीएम को भेजा पत्र

जानकारी के मुताबिक, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि खाद्य एवं रसद विभाग को बैग की आपूर्ति सूचना विभाग के माध्यम से कराई जा रही है. सभी जिलों में बैग की उपलब्धता जिला पूर्ति अधिकारियों व जिला सूचना अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से कराई जाएगी.


बनाये जायेंगे नोडल अधिकारी

इन दोनों अधिकारियों की यह जिम्मेदारी भी होगी कि प्रत्येक राशन की दुकान पर प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक एवं अन्य जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रत्येक लाभार्थी को बैग वितरित किया जाए. सभी जिलाधिकारियों से इस कार्य के लिए किसी अपर जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करने और बैग वितरण की वास्तविक स्थिति से शासन को अवगत कराने को कहा गया है.


Also Read: UP में निवेश के मोर्चे पर योगी सरकार के प्रयासों का असर, गोरखपुर में 700 करोड़ का निवेश करेगा आदित्य बिड़ला ग्रुप, 2000 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )