कॉल रिकॉर्डिंग वाले एंड्रॉयड एप्स कल से होंगे बंद, True Caller ने भी दी वार्निंग

कई बार ऐसा होता है, कि हम किसी से बात करते हैं और लोग हमारी बातों को बिना इजाजत के ही रिकॉर्ड कर लेते हैं. जिसकी वजह से कई बार फजीहत भी हो जाती है. इसी क्रम में अब गूगल एक नया अपडेट जारी कर दिया है. दरअसल, कल यानी 11 मई से किसी भी थर्ड पार्टी Call Recording Apps से आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर कॉल को रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं. कंपनी इसके बारे में पहले ही बता चुकी है. सिक्योरिटी की वजह से कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स को बंद किया जा रहा है.

थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग होगी बंद

जानकारी के मुताबिक, कल यानी कि 11 मई से एंड्रॉयड फोन में थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग बंद हो जाएगी. कंपनी ने कहा है कि Call Recording Apps कई सारी परमिशन लेते हैं जिनका कई डेवलपर्स गलत फायदा उठाते हैं. इसके अलावा कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स को लेकर अलग-अलग देश में कानून भी अलग-अलग है. जिस वजह से भी कंपनी इसमें बदलाव कर रही है. Google की नई पॉलिसी से कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स कल से पूरी तरह बंद हो जाएंगे.

इस पॉलिसी की वजह से Truecaller ने भी ये कन्फर्म किया है कि अब Truecaller से कॉल रिकॉर्डिंग नहीं की जा सकेगी लेकिन, जिन फोन्स में पहले से कॉल रिकॉर्डिंग फंक्शनलिटी दी गई है वो काम करते रहेंगे. यानी अगर आपके फोन में इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग ऐप दिया गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. ये पहले की तरह काम करते रहेंगे.

गूगल ने अपने फोन से हटाया कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर

इससे पहले एंड्रॉयड 10 के साथ गूगल ने अपने फोन से कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर हटा दिया था. Google का कहना है कि यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिहाज से फोन में कॉल रिकॉर्डिंग का होना ठीक नहीं है. गूगल के इस फैसले के बाद कई थर्ड पार्टी एप जैसे ट्रूकॉलर और एसीआर फोन कॉल रिकॉर्ड करने के लिए एक्सेसिबिलिटी एपीआई का इस्तेमाल करने लगे, हालांकि Google जल्द ही एक्सेसिबिलिटी एपीआई का इस्तेमाल भी कॉल रिकॉर्ड के लिए बंद करने की तैयारी कर रहा है.

Also Read : Google ने प्ले स्टोर से बैन किए पॉपुलर Muslim Prayer ऐप्स, वजह जान कर हो जाएंगे हैरान

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )