लखीमपुर खीरी हिंसा: पुलिस हिरासत में नहीं गई आशीष मिश्रा की ऐंठन, मूछों पर ताव देते पहुंचा कोर्ट, Video वायरल

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के तिकुनिया हिंसा (Tikunia Violence) मामले में आज मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था. इसी दौरान का उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, पेशी के लिए जाते हुए आशीष मिश्रा ने मीडिया को अपना रौब दिखाया. जब पुलिसकर्मी उसे पकड़कर पेशी के लिए ले जा रहे थे, उस दौरान आशीष मिश्रा अपनी मूछों पर ताव देता नजर आया. मानो वह ये बताना चाह रहा हो कि वो कोई आम व्यक्ति या आरोपी नहीं है

पूरे रास्ते में दिया अपनी मूछों को ताव

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को आशीष मिश्रा को पुलिस जेल से पेशी के लिए सत्र न्यायालय ले आई. इस दौरान वह पुलिस की गाड़ी से उतरकर न्यायालय परिसर के अंदर प्रवेश करने तक पूरे रास्ते में अपनी मूछों को ताव देता नजर आया. उसकी चाल में अलग सी रौब थी और पूरे समय वह अपनी हेकड़ी दिखाता रहा. आशीष मिश्र को देखकर कोई नहीं कह सकता कि उन्हें अपने किए का कोई पछतावा है. और न ही उसे देखकर ऐसा भी नहीं लगता कि उसे किसी बात का डर है.

हाल ही में किया था सरेंडर

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया हिंसा  में जेल में बंद आशीष मिश्र को फरवरी में जमानत मिल गई थी लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ याचिका डाली गई तो कोर्ट ने आशीष मिश्र की जमानत खारिज कर दी. केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू पर आज आरोप तय होने थे, लेकिन सुनवाई 24 मई तक के लिए टाल दी गई है.

आशीष के वकील ने डिस्चार्ज एप्लिकेशन देते हुए दलील दी कि मंत्री पुत्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य को रिसीव करने जा रहे थे. यह महज एक दुर्घटना थी. इसे सोची समझी साजिश करार नहीं दिया जा सकता. इस पर किसान पक्ष के वकील मोहम्मद अमान ने आपत्ति दाखिल की. इसके बाद कोर्ट ने अगली डेट 24 मई तय की है.

Also Read : धन सिंह गुर्जर: मेरठ का वह कोतवाल जिसने अंग्रेजी जुल्म के अंधेरे में क्रांति की पहली मशाल जलाई

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )