कानपुर: महिला पुलिसकर्मियों के हित में कमिश्नर का बड़ा फैसला, अब थाने और PRV में नहीं रहेंगी अकेली

पुलिस विभाग में आए दिन महिला पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी और छेड़खानी की खबरे सामने आती रहती हैं. इसी समस्या को देखते हुए कानपुर के पुलिस कमिश्नर ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिसके अंतर्गत अब महिला पुलिस कर्मी अपने कार्यस्थल चौकी, थाने या पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) में अकेली नहीं रहेंगी. उनके साथ एक अन्य सहकर्मी महिला भी होगी. इस व्यवस्था के लागू होने से महिला पुलिसकर्मी अपनी स्वास्थ्य संबंधी या अन्य व्यक्तिगत समस्याएं एक-दूसरे से साझा कर सकेंगी. जिससे उनके साथ दुर्व्यवहार के मामले भी कम होंगे.

पुलिस कमिश्नर ने दिया आदेश

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में कानपुर कोतवाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. जिसमें एक मुंशी एक महिला सिपाही से लगातार छेड़खानी करते दिखाई दे रहा है. इस मामले का खुलासा होने के बाद अब जिले में नई व्यवस्था के तहत पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने आदेश दिया है कि कार्यस्थल चाहे थाना हो, चौकी हो या पुलिस रिस्पांस व्हीकिल (पीआरवी) वैन, विशेष रूप से रात के समय अब कोई भी महिला पुलिस कर्मी अकेली नहीं रहेगी.

कारगार रहेगा ये तरीका

पुलिस कमिश्नर के नए आदेश की मानें तो अब ये हर एक महिला पुलिसकर्मी के साथ एक अन्य महिला पुलिस कर्मी भी साथ रहेगी. कहा जा रहा है कि इस व्यवस्था के लागू होने से महिला पुलिसकर्मी अपनी स्वास्थ्य संबंधी या अन्य व्यक्तिगत समस्याएं एक-दूसरे से साझा कर सकेंगी, वहीं कोतवाली जैसी घटना की पुनरावृत्ति भी नहीं होगी.

Also Read : फर्रूखाबाद : थानाध्यक्ष ने कराया प्रेमी युगल का विवाह, दिया सुखी जीवन का आशीर्वाद

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )