तुरंत बदल दें Facebook की ये तीन सेटिंग्स, वरना भुगतना पड़ेगा खामियाजा

जैसे जैसे हम टेक्नालॉजी की तरफ बढ़ते जा रहे हैं, वैसे वैसे टेक्नालॉजी में और ज्यादा अपडेट आ रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक अपनी सिक्योरिटी में अक्सर कई संशोधन करता रहता है. जिसके अंर्तगत एप के यूजर्स का डाटा सेफ रहे. इसी के चलते आज हम आपको ऐसे तरीको के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने फेसबुक को और भी ज्यादा सिक्योर कर सकते हैं. क्योंकि आपकी एक लापरवाही आपका अकाउंट हैक करा सकती है.

कहीं किसी और ने तो लॉग इन नहीं कर रखा आपका अकाउंट

जानकारी के मुताबिक, अगर इसके पहले तरीके की बात करें तो आपको सबसे पहले ये चेक करना होगा आपका अकाउंट किया और ने तो लॉगिन नहीं कर रखा है. इसे आप काफी आसानी से चेक कर सकते हैं और अकाउंट को सिक्योर भी कर सकते हैं. अगर किसी और ब्राउजर या डिवाइस में आपका अकाउंट लॉगिन होता है तो इसको लेकर फेसबुक आपको चेतावनी देता है. इसके बाद आप अकाउंट को चेक करके किसी सस्पेशियस ऐप सेशन से लॉगआउट कर सकते हैं

Facebook लोकेशन हिस्ट्री को करें बंद

Facebook के एंड्रॉयड और आईओएस ऐप के जरिए लोकेशन हिस्ट्री की जानकारी कंपनी कलेक्ट करती है. इस डेटा को फेसबुक सेटिंग के जरिए एक्सेस किया जा सकता है. iOS पर इस को एक्सेस करने के लिए आपको सेटिंग और प्राइवेसी सेटिंग में जाकर Privacy Shortcuts पर जाना होगा. इसके बाद आपको मैनेज योर लोकेशन सेटिंग में जाना होगा. यहां पर मौजूद ब्लू स्लाइडर से आप लोकेशन हिस्ट्री को ऑन या ऑफ कर सकते हैं.  एंड्रॉयड डिवाइस में आप Settings & privacy > Privacy Shortcuts > Manage your location settings में जाकर लोकेशन हिस्ट्री को बंद कर सकते हैं.

एन्क्रिप्शन का करें यूज

अगर आप Facebook Messenger यूज करते हैं तो आप एन्क्रिप्शन को एक्टिवेट करके सिक्योरिटी को बूस्ट कर सकते हैं. Facebook Messenger पर Encryption से आपके मैसेज और भी प्राइवेट बन जाएंगे. कंपनी दावा करती है कि एन्क्रिप्टेड मैसेंजर टैक्सट को फेसबुक भी नहीं पढ़ सकता है.

Also Read : अब खांसी और खर्राटों पर भी नजर रखेगा आपका स्मार्टफोन, Google ला रहा शानदार फीचर

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )