हाल ही में डीजीपी ने यूपी पुलिस के लोगो का अनावरण किया था। इसके बाद उसे पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की वर्दी पर लगाया गया। अब प्रदेश भर की पुलिस इसे अपनी वर्दी पर सुशोभित कर रही है। इसी क्रम में अब सोनभद्र पुलिस ने पहली बार उत्तर प्रदेश का प्रतीक चिह्न (सम्मान सूचक चिह्न) वर्दी पर धारण कर लिया है। इसकी जानकारी जिले के एसपी ने दी है।
एसपी ने दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक, सोनभद्र जिले के एसपी यशवीर सिंह ने ये बताया कि डीजीपी के निर्देशानुसार अब जिले में पुलिसकर्मियों ने वर्दी पर प्रतीक चिन्ह लगाना शुरू कर दिया है। अब से प्रतीक चिह्न को डीजीपी से लेकर सिपाही तक अपनी वर्दी पर लगाएंगे। इसे वर्दी की शर्ट की दाहिनी जेब के ऊपर लगाया जाएगा। पुलिस की भाषा में प्रतीक चिह्न को इनसिग्निया कहा जाता है।
डीजीपी से लेकर सिपाही तक लगाएंगे चिह्न
बता दें कि यूपी पुलिस के प्रतीक चिह्न में पुलिस कलर (नीले व लाल रंग) का उपयोग किया गया है। उसमें अशोक की लाट के नीचे सत्यमेव जयते लिखा है। नीचे उत्तर प्रदेश पुलिस लिखा है। बीच में दो मछलियों की आकृति बनी हैं। अब डीजीपी से लेकर सिपाही तक पुलिस चिह्न को वर्दी में दाहिनी ओर सीने पर नेम प्लेट के ऊपर धारण करेंगे। अभी पुलिस अधिकारी व कर्मी वर्दी में बाजू पर उत्तर प्रदेश शासन का चिह्न धारण करते थे।