लखनऊ: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के भतीजे नंद किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

राजधानी लखनऊ की मोहनलालगंज सीट से बीजेपी सांसद व केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishore) के भतीजे 45 वर्षीय नंद किशोर ने बुधवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या (Nephew Nand Kishore Suicide) कर ली है। घर के अंदर फांसी के फंदे पर झूलता नंद किशोर का शव मिला है। वहीं, घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। पूरा मामला लखनऊ के दुबग्गा इलाके के बिगरिया का है।

नंद किशोर को अस्पताल लेकर पहुंचा था भाई

मामले में इंस्पेक्टर दुबग्गा ने बताया कि नंद किशोर को कमरे में फंदे पर लटका देख सुबह उनके भाई के होश उड़ गए। आनन-फानन में भाई ने फांसी के फंदे से नंद किशोर को उतारा और उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने नंद किशोर को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस आत्महत्या से जुड़े अन्य पहलुओं की पड़ताल कर रही है।

Also Read: पिछली सरकारों ने राजनीति का अपराधीकरण और अपराधियों का राजनीतिकरण किया, आज अमेजन व फ्लिपकार्ट भी बेचते हैं यूपी के उत्पाद: योगी

वहीं, नंद किशोर के बेटे विशाल ने कहा कि पिता कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे। प्रभारी निरीक्षक सुखवीर सिंह भदौरिया के मुताबिक, 47 वर्षीय रियल एस्टेट कारोबारी नंद किशोर और उनके भाई कारोबार में हाथ बंटाते थे। पुलिस के मुताबिक, नंद मृतक ने दो शादियां की थी। एक पत्नी मुस्लिम और दूसरी हिन्दू है। दोनों पत्नियों से बच्चे हैं। पहली पत्नी शकीला से दो बच्चे अफजल व साहिल और दूसरी पत्नी से बेटा विशाल और आदर्श, बेटी अंशिका और शिखा हैं।

बता दें कि इससे पहले मार्च 2021 में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की बहू अंकिता ने सुसाइड की कोशिश की थी। अंकिता ने उनके घर के बाहर पहुंचकर अपने हाथ की नस काट ली थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )