अनोखी पहल : बाराती नाचेंगे लगाके ‘पेग’ तो ट्रैफिक पुलिस वसूलेगी ‘नेग’

शादियों के सीजन में सड़कों पर लगने वाले जाम से न केवल आम लोगों को परेशानी होती है बल्कि ट्रैफिक पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ जाती है। यार की शादी में बाराती बनकर पहुंचे लोग सड़क को डांस फ्लोर समझकर खूब नाचते हैं और इस खुशी में वो भूल जाते हैं कि उनकी वजह से जाम में फंसने वालों को कितनी परेशानी होती है। ऐसे में पुलिस ने इस समस्या से छुटकारा पाने का तरीका खोज निकाला है।

ट्रैफिक पुलिस ने जाम से निजात दिलाने का खोजा अनूठा तरीका

मिली जानकारी के मुताबिक, इंदौर पुलिस ने शहर के बाहरी और अंदरूनी सड़कों पर बारात की वजह से लगने वाले जाम से निजात दिलाने का अनोखा तरीका खोज निकाला है। सूत्रों ने बताया है कि बारात में डांस की वजह से अगर सड़क पर जाम लगता है तो बारात में शामिल और आयोजन से जुड़े लोगों को चिन्हित कर नोटिस भेजा जाएगा।

 

Also Read: यूपी: सिपाही को पकड़ने के लिए SP ने किया पुलिस टीमों का गठन, कांस्टेबल ने किया विभाग को शर्मसार

इतना ही नहीं, सड़क पर जाम लगाने के जिम्मेदार लोगों को जुर्माने के साथ ही सजा भी भुगतनी पड़ सकती है। सूत्रों का यहां तक कहना है कि नोटिस के अलावा जिला दंडाधिकारी के आदेश की अवहेलना के अंतर्गत धारा 188 की कार्रवाई और एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।

 

Also Read: UP पुलिस के सिपाही के खिलाफ भाजपा नेताओं ने खोला मोर्चा, फेसबुक पर PM मोदी के खिलाफ किया था आपत्तिजनक पोस्ट

 

सूत्रों की मानें तो हाल ही में बारातियों के कारण इंदौर के रिंग रोड पर लंबा जाम लग गया था। वहीं, बारात के दौरान गार्डन के पास नो पार्किंग जोन में गाड़ियों को गलत ढंग से खड़ा कर दिया गया था, जिसकी वजह से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। हालांकि, जाम की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 48 लोगों को नोटिस जारी कर दिया। नोटिस मिलने के सात दिन के भीतर ट्रैफिक थाने में जुर्माना जमा किया जा सकता है, नहीं तो उसका निपटारा कोर्ट के माध्यम से किया जाएगा।

 

Also Read: यूपी: पत्नी के सामने पीड़ित युवती ने खोल दी UP 100 के सिपाही की पोल, रोते हुए बोली- 7 महीने से दुष्कर्म कर रहा आपका पति

 

जनता से पुलिस की अपील, बारात की वजह से जाम में फंसने पर दें जानकारी

बताया जा रहा है कि ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने बारातियों पर सख्ती बरतने के लिए नोटिस देना शुरू कर दिया है। पुलिस के आला अफसरों ने जनता से अपील की है कि अगर बारात की वजह से जाम में फंस जाएं तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें, पुलिस बारातियों पर कार्रवाई करेगी।

 

Also Read: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दे दीं पुलिसकर्मियों को 1 नहीं 10 बड़ी सौगातें

 

इंदौर में ट्रैफिक पुलिस की इस अनोखी पहल से उन बारातियों को सबक सिखाया जाएगा, जिनके डांस की वजह से सड़क पर गुजरने वालों को रास्ता नहीं देते हैं।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )