रेल यात्रा में मात्र 68 पैसे में पाएं 10 लाख का बीमा

ई टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों को यात्रा बीमा का लाभ लेने के लिए अब जेब ढीली करनी होगी। यह सुविधा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आइआरसीटीसी) की वेबसाइट पर मिल रही है। ई टिकट की बुकिंग के करते समय यात्री को इंश्योरेंस के लिए ऑप्शन चुनना होगा।

 

रेलवे ने तीन इंश्योरेंस कंपनियों से किया समझौता

 

जानकारी के मुताबिक, इंश्योरेंस का लाभ लेने के लिए किराया के अतिरिक्त प्रति यात्री को 68 पैसे का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। इंश्योरेंस कराने वाले यात्री को यात्रा के दौरान कोई दुर्घटना होने पर इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए रेलवे ने तीन इंश्योरेंस कंपनियों से समझौता किया है।

 

Also Read: संजय निरुपम ने पीएम मोदी को बताया अनपढ़-गंवार, बोले- इनके बारे में जानकर क्या करेंगे बच्चे

 

बता दें कि आइआरसीटीसी के वेबसाइट पर ई टिकट बुक कराने वाले लोगों को 1 सितंबर 2016 से यात्रा बीमा का लाभ मिल रहा है। पहले आइआरसीटीसी प्रति व्यक्ति एक रुपए अतिरिक्त शुल्क लेता था, लेकिन बाद में यह शुल्क समाप्त कर दिया गया। अब एक बार फिर से आइआरसीटीसी ने 1 सितंबर 2018 से बीमा का लाभ लेने वालों से अतिरक्ति शुल्क वसूलना शुरू कर दिया है।

 

15 दिन के अंदर ही यात्री को मिल जाएगा इंश्योरेंस का लाफ

रेलवे के सूत्रों की मानें तो आइआरसीटीसी की इस व्यवस्था में यात्री या फिर उसके परिजनों को दुर्घटना के बाद चार माह के अंदर ही क्लेम करना होगा। इसके बाद क्लेम स्वीकार नहीं किया जाएगा। क्लेम की प्रोसेस पूरी होने के 15 दिन के अंदर ही यात्री को इंश्योरेंस का लाभ मिल जाएगा।

 

कुछ यूं मिलेगा इंश्योरेंस का लाभ

अगर किसी व्यक्ति की रेल दुर्घटना में मौत हो जाती है या फिर वह व्यक्ति स्थाई रूप से पूर्ण दिव्यांग हो जाता है तो उसके परिजनों को 10 लाख बीमा की रकम दी जाएगी। वहीं, अगर रेल दुर्घटना में कोई व्यक्ति आंशिक रूप से दिव्यांग हो जाता है तो उसे 7.5 लाख बीमा की रकम दी जाएगी।

 

यही नहीं, अस्पताल में भर्ती होने पर 2 लाख रुपए तक का खर्च और रेल दुर्घटना में मौत या घायल होने पर पार्थिव शरीर ले जाने के लिए या आतंकवादी हमलों, डकैती, दंगा, गोलीबारी, आगजनी या फिर अन्य प्रकार की अप्रिय घटना होने पर 10 हजार रुपए का भुगतान किया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )