अब TV पर देख सकेंगे Youtube के Shorts वीडियो, कंपनी ने लॉन्च किया फीचर

आज कल के समय में लोग YouTube चैनल खोल कर काफी फेमस हो रहे हैं. ऐसे में यूट्यूब कंपनी भी लगातार अपने यूजर्स को लुभाने के लिए कुछ ना कुछ कदम उठाती रहती है. कुछ समय पहले ही कंपनी ने YouTube Shorts की सुविधा लोगों को उपलब्ध कराई थी. जिसमें लोग इंस्टा की तरह ही अपनी वीडियोज बना सकते हैं. YouTube Shorts बनाने वालों के लिए कंपनी की तरफ से एक नया फीचर लागू किया गया है. दरअसल, अभी तक YouTube Shorts की सेवा कंप्यूटर और स्मार्टफोन पर ही उपलब्ध थी. लेकिन अब कंपनी इस सेवा को स्मार्ट टीवी पर भी उपलब्ध कराने जा रही है. कंपनी का कहना है कि नई सुविधा से यूजर्स बड़ी स्क्रीन पर YouTube Shorts देखकर और बेहतर अनुभव ले सकेंगे.

इन टीवी में कर सकेंगें इस्तेमाल

जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने ये जानकारी दी है कि स्मार्टफोन की तरह टीवी में यूट्यूब शॉर्ट्स के अगले वीडियो अपने आप नहीं चलेंगे. टीवी पर यूजर्स को मैन्युअल तरीकें से खुद वीडियो बदलने पड़ेंगे. इसके साथ ही टीवी पर रिमोट के जरिये ही इस पर कंट्रोल किया जा सकेगा जिनमें वीडियो की साउंड और प्ले-पॉज जैसे कंट्रोल शामिल होंगे.
Youtube ने ये भी ये भी बताया है कि YouTube Shorts किन टीवी में चल सकेंगे और किनमें नहीं. कंपनी के अनुसार जिन यूजर्स के पास स्मार्ट टीवी 2019 के या उसके बाद के हैं, सिर्फ वहीं यूजर्स यूट्यूब शॉर्ट्स को अपने टीवी पर देख सकेंगे। 2019 से पुराने स्मार्ट टीवी यूट्यूब शॉर्ट्स को सपोर्ट नहीं करेंगे.

कम्यूनिटी फीचर्स को पेश करने की तैयारी में कंपनी

शुरुआत में यूज़र्स, क्रिएटर्स के शॉर्ट वीडियो को टीवी पर ही पसंद या नापसंद कर सकते हैं, और इन वीडियो के टाइटल और डिस्क्रिप्शन पढ़कर क्रिएटर्स के चैनलों की सब्सक्रिप्शन लेकर उनके साथ बातचीत भी कर सकते हैं. लेकिन पता चला है कि कंपनी समय के साथ और ज़्यादा कम्यूनिटी फीचर्स को पेश करने की योजना बना रही है.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )