UP: गिरफ्तार करने घर आई पुलिस तो भागकर अखिलेश के पास पहुंचे सपा विधायक इरफान सोलंकी, महिला का घर जलाने पर दर्ज हुई है FIR

कानपुर (Kanpur) के जाजमऊ में एक महिला की झोपड़ी जलाने के मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी (SP MLA Irfan Solanki) और भाई रिजवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। वहीं, एफआईआर दर्ज होने के बाद 15 थानों की पुलिस फोर्स जब उन्हें गिरफ्तार करने घर पहुंची तो दोनों भाई मौके से फरार हो गए। यहां से फरार होने के बाद इरफान सोलंकी ने लखनऊ पहुंचकर सपा चीफ अखिलेश यादव से मुलाकात की।

सामने आया इरफान सोलंकी का वीडियो

कहा जा रहा है कि वह जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। वहीं, अखिलेश से मुलाकात के बाद इरफान सोलंकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि बिना जांच किए ही उन्हें परेशान किया जा रहा है। आरोप की जांच कराई जाये और आरोप लगाने वालों से साक्ष्य मांगे जाएं। इरफान सोलंकी ने कहा कि उन्हें प्रताड़ित करने के लिए जानबूझकर फंसाया जा रहा है।

पत्नी नसीम सोलंकी से पूछताछ

बता दें कि इरफान सोलंकी सीसामऊ से सपा विधायक हैं। पिछले दिनों जाजमऊ में एक मकान में आग लगा दी गई थी। पीड़ित परिवार ने विधायक इरफान के भाई पर आग लगवाने का आरोप लगाया था। इस मामले में जाजमऊ थानाध्यक्ष ने कार्रवाई नहीं की। पुलिस कमिश्नर ने इसको लापरवाही मानते हुए थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया।

Also Read: UP: सपा के प्रदेश सचिव शहाबुद्दीन गोतस्करी में गिरफ्तार, तस्करों को मुहैया कराते थे अपनी गाड़ी, मिलता था 90 हजार किराया

मंगलवार देर रात पुलिस ने सपा विधायक व अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। पुलिस मौके से विधायक इरफान सोलंकी की कार जब्‍त कर थाने ले आई। साथ ही उनकी पत्नी नसीम सोलंकी भी फिलहाल थाने में हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।

ये है पूरा मामला

इस पूरे मामले की शुरुआत जाजमऊ में हुई आगजनी से होती है। प्रयागराज में रहने वाली बेबी नाज के मुताबिक उनके पिता स्व. कासिद हुसैन का जाजमऊ की KDA कॉलोनी में एक प्लॉट है। इसका मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। उनके परिवार के लोग टट्टर का घर बनाकर वहां रहते हैं। 3 नवंबर की रात को उनके परिवार के लोग पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। आरोप है कि इस दौरान प्लॉट के विवाद में सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई रिजवान ने घर में आग लगवा दी।

वहीं, आग की लपटें उठती देख स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आरोप है कि विधायक के इशारे पर फायर ब्रिगेड कर्मी सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंचे। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने जाजमऊ थाने में तहरीर दी, मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर उन लोगों ने अफसरों से न्याय की गुहार लगाई। मगर, विधायक के दबाव में कोई एक्शन नहीं लिया गया। यह मामला मीडिया में उछलने के बाद मंगलवार रात पुलिस कमिश्नर ने जाजमऊ थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया।

कमिश्नर की सख्ती के बाद जाजमऊ थाने में सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। वहीं, दबिश देने के बाद पुलिस ने सपा विधायक और उसके भाई के खिलाफ दर्ज एफआईआर में धाराएं बढ़ा दी हैं। पहले ICP की धारा 436 और 506 में लिखापढ़त थी। अब 147, 327, 427, 386, 504 और 120 बी भी बढ़ाई गई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )