बिना ऐेड के YouTube देखना हुआ आसान, बस अपनाएं ये स्टेप्स

यूट्यूब पर वीडियो देखते समय सबसे ज्यादा गुस्सा आता है जब वीडियो के बीच में या शुरू होने से पहले एड शुरू हो जाता है। इसी के चलते आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप वीडियो बिना किसी एड के देख सकेंगे। बड़ी बात ये है कि इसके लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की जरूरत भी नहीं है।


ऐसे उठाएं ट्रिक का फायदा

जानकारी के मुताबिक, Android Police और 9to5Google की रिपोर्ट के मानें तो किसी यूजर ने Reddit पर एक ट्रिक पोस्ट की है, जिसकी मदद से वेब ब्राउजर्स में बिना किसी ऐड के यूट्यूब वीडियो देखे जा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल वीडियो के URL में छोटा सा बदलाव करना है।


Also Read: इन आसान तरीकों से बदले अपना IRCTC रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ये रहे स्टेप्स


इसलिए दिखता है कंटेंट

जिस वीडियो को आप बिना ऐड्स के देखना चाहते हैं, उसका URL कॉपी कर Youtube.com के आखिर में एक्सट्रा पीरियड (.) लगाना होगा। इसके बाद एंटर करते ही विडियो बिना किसी ऐड के प्ले होगा। दरअसल, वेबसाइट्स अपना होस्टनेम नॉर्मलाइज करना भूल जाती हैं लेकिन कंटेंट फिर भी दिखता रहता है। होस्टनेम मैच ना होने की वजह से ऐड नहीं दिखते लेकिन कंटेंट या वीडियो दिखता रहता है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )