वॉट्सएप की तरह ही टेलीग्राम भी आज कल युवाओं में काफी लोकप्रिय एप है। इस एप की तरफ से अब एक चिंता भरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यह ऐप एक कंट्रोवर्सी में फंस गई है। इसका एक डीपफेक टूल, जिसके जरिए इस पर कपड़े पहने फोटो के भी कपड़े उतारे जा सकते हैं। इसके जरिए इस ऐप पर नाबालिग लड़कियों को निशाना बनाया जा रहा है और उन्हें परेशान किया जा रहा है। अब तक दस हजार महिलाओं और लड़कियों की बिना सहमति वाली एक लाख से अधिक न्यूड तस्वीरें ऑनलाइन साझा की जा चुकी हैं।
लाखों लड़कियों की तस्वीरें वायरल
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर सभी लोग अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हैं वहीं से कुछ लोग लड़कियों की तस्वीरें चुराकर DeepNudes नाम के ऐप या सॉफ्टवेयर पर डाल देते थे। वहां लड़कियों की न्यूड तस्वीरें बनाते थे। जिन लड़कियों की न्यूड तस्वीरें वायरल की गईं उन्हें इस बात की कोई खबर ही नहीं थी। ये भी बात सामने आई है कि इन लड़कियों में से ज्यादातर लड़कियों की उम्र 18 से कम ही थी। 1 लाख से ज्यादा लड़कियों की ऐसी तस्वीरें वायरल की गई हैं।
Also Read: योगी सरकार के खिलाफ साजिश का पर्दाफाश, गाजियाबाद में फैलाई गई धर्मांतरण की अफवाह, केस दर्ज
टेलीग्राम का किया गया इस्तेमाल
ऐसी तस्वीरों को वायरल करने में टेलिग्राम ऐप का भी इस्तेमाल किया गया है। टेलीग्राम ऐप इन तस्वीरों को शेयर करने का जरिया बना हुआ था। इंटेलिजेंस कंपनी Sensity के अनुसार ऐसी न्यूड तस्वीरें ‘deepfake bot’ टेक के जरिए बनाई जा रही है। bots कंप्यूटर जेनरेटेड और असली जैसे दिखने वाले न्यूड्स रियल लाइफ इमेसेज की मदद से तैयार कर देते हैं।
बता दें कि इसी तकनीक को कुछ दिनों पहले सेलिब्रिटीज की पॉर्न वीडियो बनाने के लिए इस्तेमाल हुआ था। रिपोर्ट से पता चला है कि न्यूड बनाने के लिए केवल एक नॉर्मल इमेज चाहिए होती है। इसके बाद सॉफ्टवेयर ही सारे काम कर देता है। bot प्राइवेट मेसेजिंग चैनल में Telegram में फ्री में उपलब्ध है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )