मिशन 2022 को लेकर ओवैसी के बाद शिवपाल से मिले राजभर, गठबंधन की ओर बढ़े कदम

राजधानी लखनऊ में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने गुरुवार को शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) से मुलाकात की। राजभर और प्रसपा अध्यक्ष के बीच करीब पौन घंटे एक बंद कमरे में चली बातचीत को संयुक्त मोर्चा गठन की ओर बढ़ाए गए एक और कदम के तौर पर देखा जा रहा है।


बीते 2 महीने में शिवपाल सिंह यादव और ओम प्रकाश राजभर के बीच यह चौथी मुलाकात थी, जिसमें राजनीतिक हालात पर चर्चा के साथ ही मोर्चा गठन पर विचार किया गया। सूत्रों की मानें तो दोनों नेताओं द्वारा एकजुटता पर प्रारंभिक सहमति जताई है। ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार को एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन से हुई मुलाकात के बारे में शिवपाल यादव को जानकारी दी।


Also Read: दिल्ली- आबादी महज 1.75 करोड़, कोविड से मौतें 10,000, यूपी- आबादी 24 करोड़, कोविड से मौतें 8,000 .. ये है योगी मॉडल


बता दें कि बुधवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे ओवैसी ने शिवपाल यादव की तारीफ में कसीदे पढ़े। इससे पहले शिवपाल भी ओवैसी को कट्टरपंथी नेता मानने से इन्कार कर चुके हैं। दोनों नेताओं द्वारा एक दूसरे के प्रति नरम रवैया दिखाने से संयुक्त मोर्चा गठन की संभावना मजबूत होती दिख रही है। इसमें ओमप्रकाश राजभर सूत्रधार की भूमिका निभाने में लगे हैं।


जानकारी के अनुसार, योगी सरकार की नीतियों का विरोध करने वाले ओम प्रकाश राजभर ने संयुक्त भागीदारी मोर्चा का गठन किया है, जिसमें बाबूराम कुशवाहा की जन अधिकार पार्टी, राष्ट्रीय उदय पार्टी, राष्ट्रीय उपेक्षित समाज पार्टी और जनता क्रांति पार्टी समेत आठ क्षेत्रीय पार्टियां शामिल हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )