UP में माफिया अतीक के कब्जे से मुक्त जमीनों पर बनेंगे पुलिस चौकी, फ्लैट्स और पार्किंग

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के आदेश के बाद काफी समय से ऑपरेशन माफिया चल रहा है। जिसके अन्तर्गत जेलों में बन्द माफियाओं और उनके करीबियों की अवैध संपत्ति को या तो ध्वस्त किया जा रहा है, या उन्हें सरकार अपने कब्जे में ले रही है। इसी अभियान के चलते अब ये फैसला लिया गया है कि बाहुबली सांसद अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीनों पर आवास बनाए जाएंगे। इसके साथ ही कुछ जमीनों को पुलिस चौकी, पार्किंग, और फ्लैट्स बनाने के लिए प्रधिकरण को सौंप दिया जाएगा।


सीएम ने दिए आदेश

जानकारी के मुताबिक, ऑपरेशन माफिया के तहत यूपी प्रशासन ने अतीक अहमद और उसके करीबियों की अवैध संपत्ति मिलाकर तकरीबन करोड़ों की प्रॉपर्टी को जब्त किया है। जिसका अब सही तरीके से उपयोग किया जाएगा। सीएम योगी द्वारा की गई घोषणा के बाद प्रशासन और प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी ने तैयारी भी शुरू कर दी है।


बता दें कि अतीक अहमद और उसके करीबियों के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीनों पर गरीबों, शिक्षकों, पत्रकारों और एडवोकेट के लिए आवास बनाए जाएंगे। अभी के लिए 5 संपत्तियों को चिह्नित किया गया है जिनमें से 2 पर पुलिस स्टेशन और पार्किंग बनेंगे और बाकियों पर फ्लैट। DM के निर्देश पर विकास प्राधिकरण प्रस्ताव और डीपीआर बनाने की तैयारी में जुट गया है।


इन जमीनों पर होगा काम

गौरतलब है कि, प्रशासन और प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने माफिया अतीक और उसके करीबियों के खिलाफ 5 सितंबर से 15 दिसंबर तक कुल 32 कार्रवाई कर हजारों वर्ग गज सरकारी जमीन मुक्त कराई है। अगर प्रॉपर्टी की बात करें तो प्रयागराज स्थित हाईकोर्ट पानी टंकी चौराहे पर कब्जा मुक्त जमीन पर पुलिस चौकी बनाई जाएगी। इसके साथ ही नवाब यूसुफ रोड पर कब्जा मुक्त हुई लगभग 500 वर्ग गज जमीन पर पार्किंग बनेगी। वहीं दूसरी तरफ शिवकुटी और लूकरगंज में अतीक के कब्जे से मुक्त हुई जमीनों पर लोगों के लिए आवास बनाए जाएंगे। इन सभी पर जल्द काम शुरू हो जाएगा।


Also Read: कोविड-19 को लेकर दिल्ली और यूपी सरकार के बीच छिड़ी बहस, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #योगी_हीरो_केजरी_जीरो


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )