विधानसभा चुनाव 2022 में BJP को जमीन में कर दूंगा दफन, अखिलेश यादव को बनवाऊंगा CM: ओम प्रकाश राजभर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर जोरदार हमला बोला है। राजभर ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जमीन में दफन कर दूंगा और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनवाऊंगा। यही नहीं, उन्होंने भाजपा में पिछड़े नेताओं को भी चुनौती दी और कहा कि किसी पिछड़े को मुख्यमंत्री बनाने की मांग करके दिखाएं।

सुभासपा चीफ ने कहा कि अगर हिम्मत है तो केशव प्रसाद मौर्य जातिगत जनगणना पर बोलकर दिखाएं, बीजेपी उनको हटा देगी। ओम प्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 2017 में पिछड़ा सीएम बनाने की बात कही थी, लेकिन उत्तराखंडी को सीएम बना दिया और केशव मौर्य देखते ही रह गए।

Also Read: सरदार पटेल ने देश को जोड़ा, जिन्ना ने तोड़ा, दोनों को एक बताने वालों से रहें सतर्क: योगी

राजभर ने कहा कि बीजेपी में जितने भी पिछड़े लोग हैं, पीएम मोदी और अमित शाह से मिलकर मांग करें कि यूपी में किसी पिछड़े को सीएम पद के लिए घोषित करें। उन्होंने कहा कि बीजेपी को 2022 में जमीन में दफना दूंगा और अखिलेश को सीएम बना दूंगा।

गौरतलब है कि केशव प्रसाद मौर्य ने बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को समर्थन देने के मुद्दे पर ओम प्रकाश राजभर पर हमला बोलते हुए उन्हें वोट कटवा बताया था। उन्होंने कहा कि चुनाव में तमाम वोट कटवा दल आते जाते रहते हैं, लेकिन बीजेपी पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

Also Read: ‘जिन्ना’ के महिमामंडन से अखिलेश यादव को गुरेज नहीं, बोले- मैं अपने बयान पर अडिग, लोग पढ़ें इतिहास

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा था कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीत रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल और गठबंधन भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनौती नहीं है। उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि यूपी में 2022 में एक बार फिर से सुशासन देने वाली बीजेपी की सरकार मतदाताओं के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं के परिश्रम से बनेगी, इसको लेकर किसी को कोई संशय नहीं होना चाहिए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )