सरदार पटेल ने देश को जोड़ा, जिन्ना ने तोड़ा, दोनों को एक बताने वालों से रहें सतर्क: योगी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्‍तान के संस्‍थापक मोहम्‍मद अली जिन्‍ना (Mohmmad Ali Jinnah) की तुलना महात्‍मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल से की थी, जिसके बाद से वह सियासी तौर पर लगातार सवालों के घेरे में हैं. अब सीएम योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने इसे लेकर एक बार फिर अखिलेश यादव पर हमला बोला है.

जिन्ना के डायरेक्ट एक्शन डे न भूले देश

अखिलेश के जिन्ना वाले बयान पर योगी ने कहा, इस तरह के शर्मनाक और निंदनीय बयनों को खारिज करना चाहिए. सरदार पटेल देश जोड़ने वाले हैं और जिन्ना देश तोड़ने वाले, दोनो समकक्ष नहीं हो सकते हैं. हमें इनकी तुलना करने वालों से सतर्क रहना होगा. उन्होंने कहा कि जिन्ना के डायरेक्ट एक्शन डे को इस देश को नहीं भूलना चाहिए.

क्या था अखिलेश का बयान?

गौरतलब है कि बीते रविवार को सरदार पटेल की 146वीं जयंती के अवसर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हरदोई में एक जनसभा में कथित तौर पर कहा था कि सरदार पटेल, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना ने एक ही संस्थान से पढ़ाई की और बैरिस्टर बने तथा उन्होंने भारत को आजादी दिलाने में मदद की और संघर्ष से कभी पीछे नहीं हटे.

Also Read: ‘जिन्ना’ के महिमामंडन से अखिलेश यादव को गुरेज नहीं, बोले- मैं अपने बयान पर अडिग, लोग पढ़ें इतिहास

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )