69 हजार शिक्षक भर्ती: ओम प्रकाश राजभर बोले- सपा की टोपी लगाए बैठे हैं, नारा लगा रहे अखिलेश यादव जिंदाबाद, लात खाने लायक है सब

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चीफ ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं। अब एक बार फिर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। यही नहीं, विरोधी दल के नेता भी उन्हें आड़े हाथ ले रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर ओम प्रकाश राजभर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के धरने को लेकर किए गए सवाल का जवाब दे रहे हैं।

सपा टोपी लगवाकर धरना दिलवा रही

वीडियो में पत्रकार ओम प्रकाश राजभर से कहता है आप देख रहे हैं कि 69 हजार शिक्षक अभ्यर्थी 600 दिनों से बैठे हुए लाठी खा रहे हैं बेचारे। इस पर ओम प्रकाश राजभर कहते हैं कि ऊ लाते खाने लायक हैं सब। वह कहते हैं कि सपा टोपी लगवाकर धरना दिलवा रही है। ये जाहिर हो रहा है न। क्यों टोपी लगा रहे हो किसी दल का। हम तो कहते हैं कि हमारा भी मत लगाओ, उनका भी मत लगाओ। राजभर झूठ नहीं बोलता। समाजवादी पार्टी का टोपी लगाकर बैठे हैं। नारा लगा रहे अखिलेश यादव जिंदाबाद।

Also Read: कानपुर: BJP नेता के ऑफिस में घुसकर कांग्रेस नेता ने की गुंडई, गाली-गलौज करते हुए तान दी रिवॉल्वर, Video वायरल

वहीं, इस वीडियो को लेकर अब जुबानीजंग तेज हो गई है। शिवपाल यादव ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘इतना असंवेदनशील व शर्मनाक बयान देने वालों से रोजगार देने की उम्मीद कैसे की जा सकती है?’ उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाला वाले अभ्यर्थी लात ही खाने लायक है- ओपी राजभर, सुभासपा (यूपी में बीजेपी की सहयोगी दल)। नोट: बोले ये रहे हैं पर शब्द बीजेपी के हैं।

उधर, ओपी राजभर के बेटे अरुण राजभर ने पिता का बचाव करते हुए कहा कि आदरणीय चाचा शिवपाल यादव आपका सम्मान हम करते है 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने के लिए सभी आंदोलन करने वाले नौजवानों के प्रतिनिधि मण्डल को लेकर माननीय ओम प्रकाश राजभर एक दर्जन बार माननीय मुख्यमंत्री से मिले जिसमें कोर्ट में चल रहे विवाद के समाधान का रास्ता निकालने के लिए कहा था।

Also Read: UP: अखिलेश यादव बोले- मेरी पार्टी के जिन लोगों ने राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग की, क्या उनको भी मिलेगा मंत्री वाला पैकेज?

अरुण राजभर ने कहा कि लेकिन इस आंदोलन में कुछ यादव समर्थकों ने उस शिक्षक माँग को सपा का प्रायोजित कार्यक्रम बनाकर रख दिया सपा की टोपी, झंडा और सपा नेता ज़िंदाबाद आंदोलनकारी ख़ुद करने लगे। 69 हजार शिक्षक भर्ती मांग के बहाने सपा ने राजनीति करना शुरू कर दिया। सुभासपा ही 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को न्याय दिलाएगी।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )