मुकेश कुमार,संवाददाता गोरखपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) गोरखपुर के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) कैम्पियरगंज में विशेष ओपीडी और जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य महिलाओं को मातृ स्वास्थ्य, स्त्री रोग संबंधी समस्याओं और गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर की रोकथाम के प्रति जागरूक करना था।
शिविर का आयोजन AIIMS गोरखपुर की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ, मेजर जनरल (डॉ.) विभा दत्ता, (एसएम) के निर्देशानुसार किया गया। शिविर का नेतृत्व प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शिखा सेठ एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रीति प्रियदर्शनी ने किया, और चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी. के. वर्मा ने स्वास्थ्य सत्र को सुगम बनाया। शिविर में डॉ. म्हालो, डॉ. सौम्या, एवं नर्सिंग ऑफिसर मंजू ने महिलाओं का परीक्षण कर आवश्यक उपचार प्रदान किया।
इस शिविर का लाभ 50 से अधिक महिलाओं को मिला, जिनमें से कई महिलाओं ने निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग (VIA एवं HPV DNA टेस्ट) की सुविधा प्राप्त की। स्क्रीनिंग प्रक्रिया को रागिनी और मधुरी ने सफलतापूर्वक संपन्न किया।
Also Read केजीएमयू में फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र से मिला ठेका, सत्यापन में हुआ खुलासा
इसके अतिरिक्त, 30 जीएनएम (GNM) छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के टीकाकरण, रोग के लक्षणों की पहचान, तथा महिलाओं में कैंसर स्क्रीनिंग के महत्व पर प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर नर्सिंग छात्राओं ने यह शपथ ली कि वे समय पर टीकाकरण, नियमित स्क्रीनिंग और महिलाओं में बीमारी की शीघ्र पहचान को बढ़ावा देकर देश से गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर को समाप्त करने में योगदान देंगी।
शिविर के अंतर्गत 11 आशा कार्यकर्ताओं एवं संगिनी समूह की महिलाओं को भी सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग, उच्च जोखिम गर्भावस्था की पहचान, एवं सामान्य प्रसव पूर्व देखभाल (एएनसी) प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया गया।
Also Read भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय में हुआ महिला सम्मान समारोह का आयोजन
AIIMS गोरखपुर की इस पहल से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को न केवल स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला, बल्कि नर्सिंग और सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भी आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिससे मातृ एवं महिला स्वास्थ्य में सुधार किया जा सके।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं