डिंपल यादव के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर लखनऊ कैंट में सपा का सेवा कार्यक्रम, जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर लखनऊ के कैंट विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक सरोकार से जुड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। सपा प्रवक्ता अभिषेक बाजपेई के नेतृत्व में यह आयोजन जरूरतमंदों की सहायता और जनसेवा के उद्देश्य से किया गया।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर कैंट विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक सेवा का आयोजन किया गया। सपा प्रवक्ता अभिषेक बाजपेई के नेतृत्व में आलमबाग स्थित मौनी बाबा मंदिर परिसर में सांसद डिंपल यादव की दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना को लेकर विधिवत हवन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरतमंद, असहाय एवं गरीब लोगों के बीच कंबल और मिठाई का वितरण किया गया। कंबल पाकर वृद्धों, महिलाओं और गरीब परिवारों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली और उन्होंने इस मानवीय पहल के लिए समाजवादी पार्टी व सपा प्रवक्ता अभिषेक बाजपेई का आभार जताया।

इस अवसर पर सपा प्रवक्ता अभिषेक बाजपेई ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से समाज के गरीब, कमजोर और जरूरतमंद वर्ग के साथ खड़ी रही है। पार्टी का उद्देश्य केवल राजनीति नहीं, बल्कि जनसेवा और सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के जनहितकारी कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे।