मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR), नई दिल्ली के प्रतिष्ठित अनुसंधान अनुदान से डॉ. स्वर्णिमा सिंह और डॉ. आरती यादव को अनुदान प्राप्त हुआ । यह अनुदान सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में उनके योगदान और अनुसंधान परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदान किया गया है।
भूगोल विभाग, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की सहायक आचार्य डॉ. स्वर्णिमा सिंह को “जलवायु परिवर्तन के प्रति मानव-प्रेरित भूमि उपयोग/आवरण प्रतिक्रिया के स्पैटियो-टेम्पोरल अध्ययन में मशीन लर्निंग: गोरखपुर जिले का एक केस स्टडी लैंडसैट टाइम सीरीज का उपयोग करते हुए” विषय पर शोध करने हेतु मुख्य अनुसंधान अनुदान प्राप्त हुआ है .
Also Read दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, बाइक जलकर राख
डॉ. आरती यादव, सहायक आचार्य, रक्षा एवं रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन , दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय को ICCSR द्वारा “राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा मजबूत भारत की नींव : सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान” विषय पर सेमिनार कराने हेतु अनुदान दिया जायेगा ।यहां य़ह भी उल्लेखनीय है कि ICCSR से पूर्व डॉ आरती यादव को आईसीडब्ल्यूए (ICWA) द्वारा भी जुलाई माह में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी कराने हेतु अनुदान प्राप्त हुया है जिसका जिसका शीर्षक है “भारत की पड़ोस प्रथम नीति: चुनौतियां और विकल्प” ।
माननीय कुलपति , दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, प्रो. पूनम टंडन ने डॉ. सिंह और डॉ. यादव को बधाई देते हुए कहा कि दोनों के शोध कार्य समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सुधार और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान करेंगे।
Also Read लखनऊ RTO ऑफिस पर डीएम ने मारा छापा, दलालों में हड़कंप, तीन गिरफ्तार
ICSSR अनुसंधान अनुदान द्वारा डॉ. स्वर्णिमा सिंह और डॉ. आरती यादव को अनुसंधान निधि
डॉ स्वर्णिमा सिंह एवं डॉ आरती यादव दोनों ही उच्च शिक्षा और सामाजिक विज्ञान में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं। इस अनुदान के माध्यम से दोनों शोधकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में और अधिक गहरे अनुसंधान कार्यों की शुरुआत करेंगी, जो समाज और नीति निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेगा।
ICSSR द्वारा यह अनुदान उन शोधकर्ताओं को दिया जाता है जो सामाजिक विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर नवीनतम और प्रभावी शोध कार्य करने में अग्रणी होते हैं।
आदरणीय अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभति दूबे ने दोनों ही सहायक आचार्यों को बधाई देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की । डॉ. तुलिका सिंह , प्रो. उमेश त्रिपाठी , डॉ मीतु सिंह, डॉ मनीष पाण्डेय , डॉ विस्मिता पालीवाल समेत दोनों विभागों एवं अन्य विभाग के सहयोगियों ने दोनों को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से अपनी शुभकामनयें प्रेषित की ।
इस अनुदान से सम्मानित होने पर डॉ. स्वर्णिमा सिंह और डॉ. आरती यादव ने ICSSR के प्रति आभार व्यक्त किया और अपने आगामी शोध कार्यों के लिए प्रेरित महसूस किया। उनका मानना है कि इस अनुदान से उन्हें अपने शोध परियोजनाओं को और अधिक प्रभावशाली ढंग से पूरा करने का अवसर मिलेगा।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं